Problem Indication From Vehicle Breaks: आजकल छोटे से लेकर बड़े तक, हर उम्र के लोगों में बाइक और कार चलने का शौक देखने को मिलता है. लेकिन गाड़ी की देखभाल के नाम पर उसे सर्विस सेंटर या मैकेनिक के भरोसे छोड़ देते हैं. जिसकी वजह से बाद में किसी तरह का बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. इसीलिए हम यहां ब्रेक से जुडी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं. जिनको ध्यान में रखकर आप अपनी यात्रा को और बेहतर बना सकते है.


इन इशारों को इग्नोर न करें


नॉर्मली कोई भी इन सब बातों पर जल्दी गौर नहीं करता जब तक कि दिक्कत बढ़ न जाये. इसलिए अगर आपके गाड़ी के ब्रेक से किसी भी तरह की आवाज का आना, ब्रेक का टाइट लगना जैसी दिक्कत समझ आये तो तुरंत दिखा लें. काफी समय से व्हील अलाइनमेंट न होने पर इस तरह की दिक्कत होने लगती है.


इसलिए आती है ब्रेक में गड़बड़ी


ब्रेक में खराबी आने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे लंबे समय तक हैंड ब्रेक लगाकर कार पार्क देना, ब्रेक शू का घिस जाना, बार-बार गलत तरीके से ब्रेक लगाना. अगर ज्यादातर समय आपकी गाड़ी उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलती है, तो व्हील अलाइनमेंट डिस्बैलेंस होने की वजह से भी ब्रेक में जल्दी प्रॉब्लम आने लगती है. जिसकी वजह से बाद में आपकी जेब ज्यादा ढीली हो सकती है.


ब्रेक बदलवाना है जरूरी


ज्यादातर लोग अपने वाहन की सर्विस करवाते समय ब्रेक को रिपेयर करवा लेते हैं. हालांकि कभी कभी ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन ख़राब होने के बाद भी बार-बार रिपेयर करते रहना बाद में किसी बड़ी मुसीबत का कारण भी बन सकता है. गाड़ी के बाकी पार्ट्स की तरह ब्रेक शू की भी एक एक्सपाइरी डेट होती है. जिससे के तय समय के बाद ब्रेक को चेंज कराना ही बेहतर होता है.


यह भी पढ़ें :- क्लचप्लेट खराब होने की यह है निशानी, न करें इन बातों को नजरंदाज 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI