(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Brake Failure Controlling Tips: अगर अचानक हो जाएं आपकी कार के ब्रेक फेल, तो काम आएंगे ये टिप्स
Car Care Tips: जब आप मैनुअल कार ड्राइव कर रहे हों. डाउनशिफ्ट को अप्लाई करके गाड़ी की स्पीड को जल्दी ही कम किया जा सकता है. डाउनशिफ्ट में आपको गाड़ी के गियर लिवर को एक-एक कर के निकालना होता है.
Car Safety Tips: अब ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर से लैस गाड़ियों की पेशकाश कर रहीं हैं. जिनमें ब्रेक फेल जैसी घटनाओं के होने के बहुत ही कम चांस होते हैं. इसके बाद भी कभी-कभी इस तरह की घटना देखने को मिल जाती है. अगर ड्राइविंग करते समय आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाये, तब आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
शांत रहें और घबराएं नहीं
कभी अचानक आपके सामने ऐसी स्थिति आ जाये, जब आपकी गाड़ी के ब्रेक्स काम करना बंद कर दे. तब सबसे पहला काम आपको अपने आपको शांत रखना होगा और कोशिश करें की बेवजह के डर को अपने ऊपर हावी न होने दें. इससे आप कार पर बिना किसी नुकसान के आराम से कण्ट्रोल करने के तरीकों को फॉलो कर पाएंगे.
कार को साइड लेन में कर लें
ऐसी किसी स्थिति का सामना होते ही रियर मिरर और टर्न इंडिकेटर की मदद से कार को साइड लेन में ले जाएं, क्योंकि बीच रोड या बाकि किसी और लेन में पीछे से आने वाली गाड़ियों के साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी.
ब्रेक जल्दी-जल्दी दबाएं
अगर आपकी गाड़ी के ब्रेक काम नहीं कर रहे, तब आप ब्रेक को जल्दी जल्दी दबाते रहें. ऐसा करने से हाइड्रोलिक प्रेशर बनने की संभावना होती है. जिससे ब्रेक पूरी तरह तो नहीं लेकिन थोड़ा बहुत काम करने लगते है. जिससे धीरे-धीरे ब्रेक को लगाया जा सकता है.
हैंड ब्रेक का प्रयोग करें
हैंड ब्रेक से गाड़ी रोकना काफी रिस्की काम होता है. इसलिए जब भी इसका प्रयोग करें इसे धीरे-धीरे खींचे. अगर कार की स्पीड 50 kmpl तक की है. तब इसे आराम से काबू में लाया जा सकता है.
डाउनशिफ्ट का प्रयोग करें
इस टेक्निक का यूज तब संभव है, जब आप मैनुअल कार ड्राइव कर रहे हों. डाउनशिफ्ट को अप्लाई करके गाड़ी की स्पीड को जल्दी ही कम किया जा सकता है. डाउनशिफ्ट में आपको गाड़ी के गियर लिवर को एक-एक कर के निकालना होता है. लेकिन ऐसा करते वक्त याद रखें, कि कार को जल्दी धीमा करने के चक्कर में एक साथ दो गियर कम नहीं करना है.
नोट- इन टिप्स का यूज तभी किया जाना चाहिए जब गाड़ी को रोकने के सभी तरीके फेल हो गए हों