Vehicle Safety Tips: भारत में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कार से सफर करने वाले लोगों के लिए न केवल ट्रैफिक की चिंता होने लगती है, बल्कि सड़कों पर भरने वाले पानी की भी टेंशन होने लगती है. एक बार जलभराव वाली सड़कों को अवॉयड किया जा सकता है, लेकिन कार में पानी बेसमेंट में पार्क करने पर या गली में कहीं पार्क कर के छोड़ने पर भर सकता है. अगर आपको कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़े, तब आपको क्या करना चाहिए. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


कार को चालू न करें


अगर आपकी कार में पानी भर जाये, तब पहली और जरुरी बात आपको कार स्टार्ट नहीं करनी है. ऐसी सिचुएशन में कार स्टार्ट करने पर ये सही होने की बजाय और ज्यादा ख़राब हो सकती है. अगर कार के अंदर भी पानी भर गया है, तब इसे बिना स्मार्ट के यूज के ही मैनुअली ही सारे दरवाजे खोल दें. ताकि अंदर का पानी निकलने लगे और कार के केबिन को थोड़ी हवा भी लगे. लेकिन ध्यान रखें केबिन के अंदर किसी भी इलेक्ट्रिक सिस्टम को छेड़ने से बचें.


आधिकारिक सर्विस सेंटर को फोन करें


दूसरा सबसे जरुरी काम आधिकारिक सर्विस सेंटर को फोन करें. ताकि कार को खींचकर ले जाया जा सके और एक्सपर्ट मैकेनिक की मदद से इसे दुरुस्त किया जा सके. हालांकि कई लोग ऐसे में खुद ही मैकेनिक बनने लगते हैं. आप ये गलती न करें.


बैटरी टर्मिनल को हटा दें


लगभग सभी कारों के बोनट में मौजूद पावर से ही काम चलता है. इस लिए जैसे ही आप कार के दरवाजे खोलें. लेकिन सबसे पहले बोनेट खोलकर बैटरी टर्मिनल हटा दें, इससे अपकी कर की सेफ्टी में बढ़ोतरी हो जाएगी और किसी भी तरह के शार्ट सर्किट की संभावना ख़त्म हो जाएगी.


सभी तरह के आयल को बदल दें


एक बार जब आप श्योर हो जाएं, कि कार की वायरिंग पूरी तरह ठीक है. उसके बाद आप कार में पड़ने वाले सभी तरह के आयल (इंजन ऑयल, गियरबॉक्स ऑयल, डिफरेंशियल ऑयल, पावर स्टीयरिंग ऑयल और क्लच ऑयल को भी बदलवा दें. इसके साथ-साथ कूलेंट को भी बदल दें,


ऑयल टैंक को खाली कर दें


जब सभी ऑयल चेंज हो जाएं, तब आप कार के फ्यूल टैंक को भी खाली कर दें. क्योंकि इसमें भी पानी जाने की संभावना रहती है. अगर पेट्रोल या डीजल में पानी मिक्स हो गया होगा, तब ये गाड़ी के सिलिंडर्स, फ्यूल इंजेक्टर्स (कार्बुरेटॉर्स) जैसे बाकी पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए इसे पूरी तरह खाली करें, इसके बाद आप कार को स्टार्ट कर ट्राई कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Volvo C40 Recharge Unveiled: जबरदस्त ड्राइविंग रेंज के साथ अनवील हुई वॉल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी, अगस्त में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI