Car Insurance Buying Tips: अपनी गाड़ी के लिए एक सही इंश्योरेंस चुनना काफी मुश्किल काम है, क्योंकि इसका सीधा असर आपकी जेब से लेकर आपके दिमाग तक होता है. इसलिए मार्केट में अवेलेबल इंश्योरेंस में से अपनी जरुरत और बजट के मुताबिक, किसी एक का चुनाव करना जरुरी हो जाता है. आगे हम कुछ सुझाव दने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार के लिए एक सही इंश्योरेंस का चुनाव कर सकते हैं. 


क्या क्या है कवर? 


ज्यादातर कार इंश्योरेंस कुछ चीजों को कवर करते हैं. खासतौर पर इसमें लायबिलिटी, कोलिजन, कॉम्प्रिहेंसिव के अलावा भी कुछ चीजें होती हैं, जो इसमें कवर नहीं होती. साथ ही इसमें हर किसी का अपना अलग कवर एरिया होता है. वहीं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की बात करें तो, इसमें आपके द्वारा दूसरों हुए नुकसान की भरपाई की जाती है. साथ ही आप कानूनी तौर पर अपने व्हीकल के साथ सड़क पर चल सकते हैं और दुर्घटना जैसी स्थिति में आप कानूनी तौर पर वैध माने जायेंगे, तो दूसरी तरफ कॉम्प्रिहेंसिव आपके व्हीकल को कवर करती है.   


अपनी जरुरत को समझें 


अपनी कार के लिए इंश्योरेंस सेलेक्ट करते हुए, सबसे पहले अपनी जरुरत को समझें. जिसके लिए कुछ जरुरी चीजों जैसे आपकी ऐज, कार की वैल्यू, आपका बजट, साथ ही आपकी ड्राइविंग हैबिट्स भी मायने रखती है. अगर आपके पास एक नई कार है, तब आपके लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज सही हो सकता है. लेकिन आपकी कार पुरानी है, तब आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की तरफ जा सकते हैं.


प्रीमियम की तुलना करें 


जब एक बार आप अपनी जरूरतें समझ लेते हैं, तब आप लगभग इसे खरीदने के करीब पहुंच जाते हैं. अब आपको अलग अलग कंपनियों के प्रीमियम और कवरेज की तुलना कर लेनी चाहिए, जोकि ऑनलाइन आराम से उपलब्ध है. हालांकि ये जरुरी नहीं की सबसे कम प्रीमियम पर मिलने वाली पालिसी हमेशा ही अच्छी ही हो. इसलिए पॉलिसी के साथ साथ कम्पनी और उसकी तरफ से ऑफर की जा रही चीजों पर भी ध्यान दें. 


क्लेम सेटलमेंट रेशियो पता करें 


जब आप पालिसी फाइनल कर लें, तब एक बार उस कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो भी पता कर लें. जोकि उस कंपनी द्वारा समय से और सही मैनर के साथ सॉल्व किये हों, ताकि आप भी भविष्य के लिहाज से टेंशन फ्री हो सकें. 


यह भी पढ़ें- हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाले Toyota Hilux पिक-अप ट्रक से उठा पर्दा, बनेंगे केवल 10 यूनिट्स!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI