Driving Tips For Winters: घने कोहरे में वाहन चलाते वक्त बहुत काम आएंगे ये टिप्स, सफर हो जायेगा आसान
घने कोहरे में चलते वक्त जब विजिबिलिटी बहुत ही कम हो तब सड़क पर बनी सफ़ेद पट्टियां बड़े काम आती हैं. आप इनकी मदद सड़क से इधर-उधर जाने से बच जाते हैं. साथ ही एक लेन में बने रहते हैं.
Driving Tips for Foggi Time: देश में इस समय कपकपी छुड़ा देने वाली सर्दी पड़ रही है ऊपर इतना घना कोहरा की कहीं आते जाते वक्त वाहन चलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ऐसे में आप कुछ सावधानियां बरत कर सफर के समय होने वाली परेशानियों में कुछ कमी कर सकते हैं.
शीशे और लाइट्स साफ कर लें
इस समय जब कोहरा बहुत ही घना होने लगा है ऐसे में अपनी यात्रा शुरू करने से पहले कार के शीशे, विंडशील्ड और लाइट्स अच्छे से साफ़ कर लें साथ कई में भी एक साफ़ सुथरा कपड़ा रख लें ताकि अंदर कि तरफ से शीशों पर भाप जमने पर आप हीटर चलाने के साथ साथ कपड़े से भी साफ़ कर सकें.
वाहन की स्पीड कम रखें
घने कोहरे में ड्राइव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि तेज रफ़्तार में चलने कि गलती बिलकुल न करें. ऐसे समय सड़क पर बहुत ही कम दूरी का रास्ता दिखाई देता है जिसकी वजह से तेज रफ़्तार में चलना जोखिम भरा हो सकता है.
लाइट को लो-बीम पर रखें
कोहरे में चलते समय हाई बीम लाइट कोहरे में बिखर जाती है जबकि लो बीम लाइट सड़क पर फोकस होने के कारण रास्ता दिखाने में मदद करती है. साथ ही हाई बीम लाइट ऊपर कि तरफ कोहरे पर पड़ने से कोहरा और ज्यादा दिखने लगता है और आपको वाहन चलाने में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सफ़ेद पट्टियों को करें फॉलो
घने कोहरे में चलते वक्त जब विजिबिलिटी बहुत ही कम हो तब सड़क पर बनी सफ़ेद पट्टियां बड़े काम आती हैं. आप इनकी मदद सड़क से इधर उधर जाने से बच जाते हैं साथ ही एक लेन में बने रहते हैं.
हमेशा सतर्क रहें
सर्दियों में सफर करते वक्त जब कोहरा काफी ज्यादा घना हो और सड़क देखने में काफी तकलीफ हो रही हो तब बहुत ही सतर्क होकर ड्राइविंग करनी चाहिए, और म्यूजिक सुनने से भी बचना चाहिए जिससे आप अपना पूरा फोकस ड्राइविंग पर रख सकें.
रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें
अगर आपकी कार पुरानी है जिसकी बैक लाइट कि रोशनी कम हो गयी है या नॉर्मली भी आप अपनी कार में चाहें तो इसे लगवा सकते हैं, ताकि पीछे कि तरफ आने वाली कारों कि लाइट पड़ने पर इसके चमकने से पीछे वाला ड्राइवर आपको जल्दी से देखकर दूरी बनाकर रख सकें.