Safe Driving Tips for Summer Season: देश में इस साल गर्मी और बारिश की आंख मिचौली खूब देखने को मिली. जिसके चलते कभी गर्मी, कभी ठंडक का एहसास हो रहा था, लेकिन अब गर्मी ने अपना असली वाला रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते कार से सफर करते वक्त होने वाली परेशानियों का बढ़ना भी तय है. इसलिए आगे हम उन कॉमन मिस्टेक का जिक्र करने जा रहे हैं, जो लापरवाही के चलते हो जाती हैं. लेकिन उनकी वजह से होने वाला नुकसान तगड़ा हो सकता है.
टायर प्रेशर चेक कराने में लापरवाही
कई लोग इस मामले में लापरवाह किस्म के होते हैं. जबकि इस मौसम में जब गाड़ी के चलाने पर टायर्स का प्रेशर तेजी से बढ़ता है. फिर भी समय-समय पर इसकी जांच नहीं कराते और कार को लगातार यूज करते रहते हैं. जोकि जान बूझकर खतरा मोल लेने जिससे होता है. इससे बचना चाहिए और गाड़ी के लिए तय मानक के हिसाब से टायर प्रेशर को मेंटेन करना चाहिए.
कम कूलेंट पर गाड़ी चलाना
ये दूसरी सबसे बड़ी लापरवाही है, जो देखने को मिलती है. लेकिन ये छोटी सी गलती जान पर बहुत भारी पड़ सकती है. कूलेंट ही वह चीज है जो इंजन को ओवर हीट होने से बचाता है. ऐसे में अगर यह तय मात्रा से कम होगा, तो इंजन को ओवर हीट होने से नहीं रोक पायेगा और इंजन में आग लगने या ओवर हीट होने कि वजह से इंजन सीज होने जैसी बड़ी घटना होने की संभावना बन सकती है. इसलिए इसे समय-समय पर चेक कराते रहें और कम होने पर टॉप-अप कर दें.
ओवर और हीटेड इंजन पर फ्यूलिंग करने से बचें
जब भी आप अपनी गाड़ी से कहीं के लिए निकलें, तो कोशिश करें कि फ्यूल को पहले ही रीफिल करा लें. खासकर अगर आपके पास एक आउटसाइड फिटेड सीएनजी कार है. ये आपकी सुरक्षा के लिहाज से काफी जरुरी है. क्योंकि जब आप सफर कर रहे होते हैं और तब गाड़ी का इंजन गर्म होता है. ऐसे में आप फ्यूल लेना किसी भी तरह की दुर्घटना का कारण बन सकता है. इसलिए फ्यूल लेने से पहले गाड़ी को कुछ समय के लिए थोड़ा रेस्ट दे दें.
लगातार गाड़ी चलाने से बचें
इस मौसम में गाड़ियों में आग लग्न जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगती है, जिसका एक कारण इंजन का ओवर हीट होना भी होता है. जिसकी वजह गाड़ी को लगातार ड्राइव करना होता है. इसलिए लगातार ड्राइव करने की बजाय बीच-बीच में थोड़ा रुकें, जिससे इंजन को आराम मिल सके.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI