Cruise Control Feature Using Tips: वर्तमान समय में ऑटो सेक्टर में जबरदस्त कॉम्पिटीशन है. अब ग्राहक पहले की तुलना में कार लेते वक्त, कार में सेफ्टी फीचर्स से लेकर केबिन फीचर्स तक सभी चीजें देखते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, कार निर्माता कंपनियां अब अपनी कारों में कई ऐसे फीचर्स देने लगी हैं. जो पहले महंगी कारों में ही देखने को मिलते थे. ऐसा ही एक फीचर क्रूज कंट्रोल फीचर है. जो आजकल काफी चलन में है. हम आगे इस फीचर के सही यूज के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकि इसे प्रयोग करते समय किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
कैसे करता है काम
कारों में दिया जाने वाला क्रूज कंट्रोल फीचर, ऑटोमेटिकली स्पीड को मेंटेन करने का काम करता है. कम ट्रैफिक वाले रास्तों पर, जिस स्पीड पर कार चलानी हो. उस स्पीड को क्रूज कंट्रोल के जरिये सेट कर दिया जाता है. फिर कार उसी स्पीड पर चलती रहती है. जिससे लंबे सफर के दौरान थकान कम होती है और ड्राइवर को कार ड्राइव करने में थोड़ी सहूलियत हो जाती है. क्रूज फीचर ड्राइविंग के दौरान कार ड्राइविंग में जितनी मदद करता है, लापरवाही करने पर उससे ज्यादा नुकसान भी करा सकता है.
इन गलतियों को करने से बचें-
- अगर बारिश हो रही है, तब इस फीचर का प्रयोग करने से बचना चाहिए. ऐसे समय सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है. इसलिए मैनुअली ड्राइविंग करना ही बेहतर रहता है.
- अगर आप बर्फबारी का लुफ्त लेने पहाड़ी जगहों पर घूमने जा रहे हैं. तो वहां क्रूज कंट्रोल फीचर का उपयोग करने की गलती बिलकुल न करें. ऐसी जगहों पर सड़के ऊंची-नीची, मोड़दार और गीली होती है. जो दुर्घटना का कारण बन सकती हैं.
- जब भी आप क्रूज कंट्रोल फीचर का उपयोग कर रहे हों, तब आपको आपको सड़क पर पूरा ध्यान देना होता है. ताकि सड़क पर अचानक किसी के सामने आने या सड़क खराब होने की स्थिति में आप अपनी कार पर समय रहते नियंत्रण पा सकें.
यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: 3 साल बाद होने जा रहा है ऑटो एक्सपो, जानिए इस बार किस वजह से खास होगा इवेंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI