(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Used 2W Buying Tips: सेकंड हैंड बाइक/स्कूटर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
जिस टू व्हीलर को आप खरीदने वाले हैं, उसकी टेस्ट राइड लेना काफी जरुरी है, ताकि आप इसके क्लच ब्रेक, एक्सेलेरेटर और चलने में कैसी है, इसे चेक कर सकें.
Scooter/Bike Buying Tips: एक सेकंड हैंड टू व्हीलर खरीदना कई मायने में फायदे का सौदा होता है, लेकिन कई बार ये फायदे का सौदा घाटे में बदल जाता है. अगर इसे खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान न रखा जाये तो. इसलिए हम आपको आगे कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप इस संभावित नुकसान से बच सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स और बाइक केबारे में जानकारी करें
आप जिस बाइक को खरीदने जा रहे हैं, सबसे पहले उसके डाक्यूमेंट्स से लेकर बाइक का मॉडल, कब खरीदी गयी, कितना यूज हुई, इस बाइक में क्या कमी आयी या जिस मॉडल को आप खरीद रहे हैं, उसे मार्केट में कैसा रिस्पॉन्स मिला जैसी चीजों की जानकारी अच्छे से कर लें.
अच्छे से एक नजर मार लें
जिस बाइक या स्कूटर को आप खरीदने जा रहे हैं, उसे चारों तरफ से एक नजर अच्छे से देख लें, कहीं किसी तरह डेंट-पेंट तो नजर नहीं आ रहा या इसका कोई पार्ट गड़बड़ या डैमेज तो नहीं. इसे ध्यान से देख लें. साथ ही इसके टायर पर भी एक नजर मार लें, ताकि इसकी कंडीशन का अंदाजा और ठीक से लगाया जा सके.
इसके अलावा इसे स्टार्ट कर के और बैटरी पर हेड लाइट्स, इंडिकेटर, ब्रेक लाइट, हॉर्न और डैश बोर्ड लाइट्स को भी चेक कर लें.
इंजन चेक करें
टू व्हीलर को स्टार्ट करने से पहले ये देख लें, कि इंजन से आयल लीक तो नहीं हो रहा इसके बाद इंजन को स्टार्ट करें और ध्यान से इसकी साउंड को सुनें. कहीं इससे किसी तरह की गड़बड़ी की आवाज तो नहीं आ रही. साथ ही साइलेंसर से निकलने वाले धुंए को देखें, अगर धुंआ काला होगा, तो इंजन में किसी तरह की गड़बड़ी हो सकती.
टेस्ट राइड लें
जिस टू व्हीलर को आप खरीदने वाले हैं, उसकी टेस्ट राइड लेना काफी जरुरी है, ताकि आप इसके क्लच ब्रेक, एक्सेलेरेटर और चलने में कैसी है, इसे चेक कर सकें.
डॉक्यूमेंट से करें मैच
सबसे जरुरी बात डाक्यूमेंट्स पर दिए गए इंजन और चेसिस नंबर को जरूर मैच करें. जिससे आप और भी ज्यादा निश्चिंत हो सकते हैं.