Traffic Challan: सोशल मीडिया का उपयोग एक अकेले व्यक्ति से लेकर, सरकारी महकमा तक सभी स्तर पर किया जाता है. लेकिन सबके उपयोग करने का तरीका अलग अलग होता है. सरकारी महकमा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग आम जनता से जुडी हुई चीजों की जानकारी और शिकायत आदि सुनने के लिए करता है. जैसे हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी के साथ ट्वीट किये, जिन्हे फॉलो करने से दुर्घटना में भी कमी आएगी और चालान से भी बचा जा सकेगा.


स्पीड कम रखें


अपने वाहन को हमेशा निर्धारित स्पीड में ही चलाएं. ज्यादा स्पीड में चलने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, साथ ही ट्रैफिक नियमों का उलंघन भी होता है. जिसके लिए पकडे जाने पर आपका चालान भी कट सकता है. देश में होने वाली दुर्घटनाओं में, तेज स्पीड की वजह से हुई दुर्घटनाओं की संख्या ज्यादा होती है.


ट्रैफिक नियमों का पालन करें


चाहे दोपहिया वाहन हो या चार पहिया, सड़क पर चलते वक्त हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें. ताकि आप और आपके साथ यात्रा कर रहे बाकी लोग भी सुरक्षित रहें.


हेलमेट पहनें


ज्यादातर लोग खासकर यंग ऐज के लोगों में, बाइक पर चलते वक्त हेलमेट के प्रयोग को लेकर लापरवाही देखी जाती है. जिसकी वजह से दुर्घटना होने के चांस बने रहते हैं. इससे बचना चाहिए और तय मानक वाले हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए.


कोहरे में न करें लापरवाही


सर्दियों का समय चल रहा है. ऐसे में कोहरा होने की वजह से पहले से सड़क पर चलते वक्त खतरा होता है. ऊपर से काफी लोग इसमें भी तेज रफ़्तार में चलते हैं. इससे बचना चाहिये और कोहरे में चलते वक्त धीमी गति से वाहन चलाना चाहिए.


अपनी लेन में चलें


सड़क पर चलते वक्त कई लोगों को इस तरह वाहन चलाते हुए देखा जा सकता है, जो बार-बार लेन बदलते रहते हैं. इस तरह से वाहन चलाना न केवल आपके लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी लोगों के लिए भी दुर्घटना का कारण बन सकता है.


यह भी पढ़ें - New Rules for Twitter Blue: ये मत सोचिए ब्लू टिक परमानेंट है! ट्विटर के ये नियम तोड़े तो तुरंत हट जाएगा नीले टिक का निशान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI