2024 Force Gurkha 5-Door: फोर्स गुरखा भारतीय बाजार में मौजूद SUVs से काफी अलग है. ये पूरी तरह से एक लैडर-फ्रेम बीस्ट है. इस कार में मिल रहे लॉकिंग डिफरेंशियल और ग्राउंड क्लीयरेंस के फीचर इसे बाकी एसयूवी से काफी ऊपर उठा देते हैं. ये कार 700 mm की भारी बारिश में भी खड़े रहने की क्षमता रखती है. इसे जलभराव की जगहों पर आसानी से चलाया जा सकता है.


2024 फोर्स गुरखा का स्टाइलिश लुक


2024 फोर्स गुरखा दिखने में काफी कूल है. इस कार में शानदार desi G-Wagon मॉनिकर लगाया गया है. वहीं इस कार में लगे पांचों दरवाजे इसे और बेहतर बनाते हैं. फोर्स गुरखा के इस 5-डोर वर्जन को ज्यादा स्पेस देकर बेहतर बनाया गया है. इस कार की ऑफ-रोड परफॉर्मेंस काफी शानदार है.




फोर्स गुरखा की कीमत


2024 फोर्स गुरखा की कीमत 18 लाख रुपये है.  ये कार सस्ती नहीं है, लेकिन इस कार लुक जो यह बताता है कि 'मुझसे पंगा मत लेना', इस गाड़ी को इसकी राइवल कारों की तुलना में ज्यादा एक्सक्लूसिव बनाता है. नई गुरखा में 18-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं. साथ ही 233 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है.




नई गुरखा की पावर


फोर्स मोटर्स ने नई गुरखा को कम पावर के साथ उतारा है. इस कार के इंजन से 140 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं इस गाड़ी का क्लच ट्रैफिक जैम में आपको परेशान कर सकता है. फोर्स की इस गाड़ी में लगा नया 5-स्पीड मैनुअल काफी आसान है और इसका क्लच भी हल्का है. इस गाड़ी में लगा इंजन काफी आवाज करता है.


फोर्स गुरखा को देखा जाए तो एक तरह से ये एक रिलेक्सिंग कार है. इस कार की ड्राइविंग पोजिशन आपको बस ड्राइवर की ऊंचाई तक पहुंचाती है.




2024 फोर्स गुरखा के फीचर्स


2024 फोर्स गुरखा में पिछले मॉडल से अलग फ्यूल लिड ओपनर, एक डेड पैडल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ में रियर कैमरे का फीचर भी दिया गया है. कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगा है. इस कार में न तो सनरूफ लगा है और न ही कूल्ड सीट्स दी गई हैं.




ये भी पढ़ें


Royal Enfield Guerrilla 450: लॉन्चिंग से पहले नजर आई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जानें कब देगी दस्तक?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI