Force Gurkha 5-Door SUV: फोर्स गुरखा 5-डोर एसयूवी जल्द ही इंडियन मार्केट में कदम रखने जा रही है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस कार की लॉन्चिंग इसी साल मई महीने में हो सकती है. फोर्स मोटर की ये कार महिंद्रा थार 5-डोर एसयूवी को टक्कर दे सकती है. इस मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है.


फोर्स गुरखा 5-डोर एसयूवी का एक्सटीरियर


फोर्स गुरखा 5-डोर एसयूवी का एक्सटीरियर काफी कुछ 3-डोर मॉडल की तरह ही है. इस नए मॉडल का फ्रंट एंड, हेडलाइट्स, स्नॉर्कल, बंपर्स और टेल लैंप्स ये सब कुछ 3-डोर मॉडल जैसा रखा गया है. इस 5-डोर मॉडल में दो दरवाजों को जोड़ा गया है. साथ ही इस एसयूवी में A/T टायर के साथ नए डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.


फोर्स मोटर्स की नई एसयूवी का इंटीरियर


फोर्स मोटर्स ने एक्सटीरियर की तरह ही 5-डोर एसयूवी के इंटीरियर में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया है. कंपनी ने इस नई एसयूवी के इंटीरियर को भी 3-डोर एसयूवी की तरह ही रखा है. फोर्स गुरखा 5-डोर एसयूवी का इंटीरियर ग्रे थीम पर बेस्ड है. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही मैनुअल A/C कंट्रोल भी इस कार में दिया गया है.


नई एसयूवी का पावरट्रेन


फोर्स गुरखा 5-डोर एसयूवी के पावरट्रेन में मर्सिडीज-ड्राइव्ड 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल लगा हो सकता है, जिससे 90 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल भी जुड़ा हो सकता है. इस गाड़ी में 4*4 लो-रेंज वाला गीयर बॉक्स भी जुड़ा हो सकता है.


फोर्स गुरखा 5-डोर एसयूवी की कीमत


फोर्स मोटर्स ने अभी इस मॉडल की लॉन्चिंग डेट रिवील नहीं की है और न ही इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा किया है. खबरों के मुताबिक, ये मॉडल मई 2024 में लॉन्च हो सकता है और इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 16 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Range Rover स्पोर्ट ईवी इस साल होगी लॉन्च, 2026 तक 6 मॉडल लाने का प्लान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI