(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ford Motors New Technology: इमरजेंसी में कार की विंडशील्ड तोड़ने के काम आएगा ये पार्ट, फोर्ड ने फाइल किया पेटेंट!
ये टेक्नोलॉजी गाड़ी के पलटने या आग लगने जैसी स्थिति में लाइफ सेवर साबित हो सकती है. इसके अलावा ऐसी स्थिति में जब कार पानी में डूब रही हो, तब भी इसका यूज कर कार से बाहर लोगों को निकला जा सकता है.
Ford Motors: अमेरिकन ऑटोमेकर फोर्ड ने, हाल ही में एक नई टेक्नोलॉजी के के लिए पेटेंट फाइल किया है. जोकि एक टेक्नोलॉजी वाले सनवाइजर के लिए है. जिससे इमरजेंसी के समय कार की विंडशील्ड को तोडा जा सकता है, ताकि गाड़ी से पैसेंजर सुरक्षित बाहर निकल सकें. नॉर्मली कारों में सनवाइजर एक मेटल रोड पर लगा होता है, जिसे अपनी सुविधा के मुताबिक घुमाया जा सकता है. जबकि इसे मोड़ा और आगे भी बढ़ाया जा सकेगा. ताकि खिड़की की तरफ से आने वाली धूप को भी रोका जा सके.
फोर्ड ने इसके लिए जो किया है, वो बड़ा ही सिंपल है. इस सनवाइजर को कार में परमानेंटली फिक्स नहीं किया गया है. यानि की इसे हटाया जा सकता है और इसमें यूज की गयी रोड नुकीली है. इसे बाहर निकालकर आसानी से शीशे को तोडा जा सकता है.
हालांकि, मैन्युफैक्चरर ने इसमें यूज किये गए मेटल के बारे में जानकारी नहीं दी है, न ही इसके वजन और साइज की. जिससे कांच को तोडा जा सकेगा. जबकि इसके पेटेंट में दी गयी जानकारी के मुताबिक, ये L शेप में होगा. आइडिया बिलकुल सिंपल है, लेकिन ये देखना जरुरी होगा. कि ये कितना प्रैक्टिकल होगा, क्योंकि सामन्य तौर पर ग्लास तोड़ने के लिए हथौड़े जैसी ग्रिप वाली चीज की जरुरत होती है, ताकि इसे आसानी से तोडा जा सके. जबकि इसमें ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.
हालांकि, अभी ये सिस्टम किताबी है. लेकिन अगर ये काम करता है. तो ये टेक्नोलॉजी गाड़ी के पलटने या आग लगने जैसी स्थिति में लाइफ सेवर साबित हो सकती है. इसके अलावा ऐसी स्थिति में जब कार पानी में डूब रही हो, तब भी इसका यूज कर कार से बाहर लोगों को निकला जा सकता है. कार के लॉक हो जाने पर भी इसका प्रयोग किया जा सकता है, वहीं इमरजेंसी सिचुएशन में कार में वेंटिलेशन के लिए भी इससे मदद ली जा सकती है.
अभी ये देखना भी बाकी है कि, मैन्युफैक्चरर कंपनी अपनी प्रोडक्शन वाली कारों में इस फीचर की पेशकश करती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Cars in India: भारत की सडकों पर दौड़ रहीं कारों की संख्या कर देगी हैरान! रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा