Ford Capri EV: कार निर्मता कंपनी फोर्ड ने हालही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है. इस कार में कई जोरदार फीचर्स के साथ तगड़ी रेंज भी दी गई है. दरअसल फोर्ड ने अपनी नई कैप्री ईवी को यूरोप में पेश किया है. इस ईवी को एरिक कैंटोना ने पेश किया है जो एक फ्रेंच इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. इसके अलावा इस कार में कंपनी ने पांच डोर भी प्रदान कराए हैं. हालांकि इसे अभी यूरोप के बाजार में ही उतारा गया है.


Ford Capri EV: डिजाइन




अब इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी की ये कार कभी एक स्टाइलिश 2-डोर कूप हुआ करती थी. लेकिन अब कंपनी ने इसे एक तीन-बॉक्स क्रॉसओवर सेडान के रूप में तैयार किया है. साथ ही इस कार में एक फॉस्टबैक रूप भी दिया गया है जो कार के लुक में चार चांद लगाता है. इस कार का डिजाइन भी काफी यूनिक और स्टाइलिश है.


Ford Capri EV: फीचर्स






अब इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो फोर्ड ने इसमें 14.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल भी मौजूद है. साथ ही कंपनी ने इसमें ग्लास ब्लैक रंग का बॉडी क्लैडिंग का यूज किया है. वहीं इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ बेहद आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं.


Ford Capri EV: बैटरी पैक


फोर्ड ने इस नई ईवी में 77 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध कराया है. इस बैटरी की मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 627 किमी की रेंज प्रदान करती है. कंपनी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक कार महज 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं कंपनी ने कार के टॉप AWD वैरिएंट में 79 kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया है. ये वेरिएंट फुल चार्ज पर 592 किमी की रेंज प्रदान करता है.


Ford Capri EV: प्राइस


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ड कैप्री ईवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 51.55 लाख रुपये से शुरू होकर 55.95 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि अभी तक ये इलेक्ट्रिक कार यूरोप तक ही सीमित है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें: TVS Jupiter CNG: टीवीएस का नया सीएनजी स्कूटर जल्द देगा दस्तक, बेहतरीन होगा माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI