Ford Chennai Plant Reopens: फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत में अपने प्लांट को फिर से खोलने की योजना बनाई है. यह प्लांट तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में फिर से खुलने जा रहा है. कंपनी इसी प्लांट से गाड़ियों  का निर्माण करेगी. फोर्ड ने इस बारे में राज्य सरकार को एक 'लेटर ऑफ इंटेंट' सौंपा है, जिससे यह साफ हो गया है कि कंपनी फिर से भारत में अपने काम को शुरू करने की दिशा में काम कर रही है.


तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उनकी सरकार और फोर्ड के बीच बातचीत हो रही है, जिसके बाद फोर्ड ने अपनी योजना का खुलासा किया. कंपनी ने बताया कि अब प्लांट में गाड़ियों का निर्माण किया जाएगा. इस प्लांट में कौन-कौन सी गाड़ियां बनाई जाएंगी, इसकी जानकारी कंपनी बाद में साझा करेगी.


साल 2021 में बंद हुई थी मैन्युफैक्चरिंग 


फोर्ड ने साल 2021 में भारत में बिक्री के लिए गाड़ियों का निर्माण बंद कर दिया था, क्योंकि कंपनी को अपने गाड़ी की बिक्री में बढ़ोतरी नहीं मिली थी. इसके बाद साल 2022 में कंपनी ने भारत से एक्सपोर्ट भी बंद कर दिया था, जिससे फोर्ड ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट से पूरी तरह से बाहर निकलने का फैसला किया.




एक्सपोर्ट पर रहेगा फोकस


फोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस फैसले के तहत प्लांट को फिर से तैयार किया जाएगा, जहां से इंटरनेशनल मार्केट के लिए गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया जाएगा. चेन्नई प्लांट में पहले फोर्ड कारों और इंजनों का निर्माण होता था. अब देखना होगा कि फोर्ड इस प्लांट से कौन-कौन से मॉडल्स का निर्माण करती है और कंपनी की भविष्य की योजनाएं क्या होंगी.


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने दी जानकारी


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सोशल मीडिया पर फोर्ड से हुई इस डील के बारे में जानकारी भी साझा की. तमिलनाडु के सीएम ने एक्स पर लिखा कि फोर्ड की टीम के साथ बेहतर चर्चा हुई है. तमिलनाडु की फोर्ड के साथ तीन दशक पुरानी साझेदारी को फिर से शुरू करने पर बात हुई है. तमिलनाडु के प्लांट में फिर से अब दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी.






ये भी पढ़े : 


Honda Two-Wheelers: कब लॉन्च होगा होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी के CEO ने किया खुलासा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI