Ford: भारतीय बाजारों को अलविदा कह चुकी फोर्ड एक बार फिर यहां पैर जमाने की तैयारी में है. कार निर्माता कंपनी फोर्ड भारत में फिर एक बार वापसी करने जा रही है. इसके लिए कंपनी भारत में अपने चेन्नई वाले मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को भी शुरू कर सकती है. इस बार फोर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करने वाली है.
हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
द हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, कार निर्माता कंपनी फोर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ भारत के मार्केट में आने वाली है. फोर्ड मोटर हाइब्रिड वाहनों को भी मार्केट में लाएगी. ईवी की बिक्री स्लो होते ही फोर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों को ला रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत एक बड़ा मार्केट है.
भारत में फिर शुरू होगा फोर्ड कारों का प्रोडक्शन
फोर्ड ने कुछ समय पहले ही चेन्नई का अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद कर दिया था. अब कंपनी फिर से इस प्लांट को शुरू कर सकती है. इन इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन के लिए फोर्ड चेन्नई वाले प्लांट का उपयोग कर सकती है. इलेक्ट्रिक और मोटर हाइब्रिड वाहनों के साथ फोर्ड भारत में वापसी करेगी.
बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड
फोर्ड के इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के पीछे की वजह इन व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड है. अभी भी कई खरीददार महंगी ईवी कार खरीद नहीं पाते हैं. वहीं, आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत एक बड़ा बाजार साबित हो सकता है और फोर्ड इस अवसर को भुनाने की कोशिश करेगी.
शिपमेंट को रोका
कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने इलेक्ट्रिक ने मस्टैंग मच-E के उत्पादन में कटौती की है और कीमतों को भी कम किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, धीमी बिक्री के कारण कंपनी ने ईवी मॉडल की कीमतों में कटौती की है. हाल ही में कंपनी ने F-150 लाइटनिंग प्लग-इन पिकअप के शिपमेंट को रोक दिया.
ये भी पढ़ें:
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI