Ford Car: धड़ल्ले से बिकने वाली ये कार जल्द नजरों से हो सकती है ओझल, जानें क्या है वजह
अमेरिकन कार निर्माता कंपनी फोर्ड जल्द ही इस कार को बंद करने वाली, ये वजह सामने निकलकर सामने आयी है, पढ़ें पूरी खबर -
Ford Fiesta Car: ऑटो बाजार में कारों की डिमांड में हो रहे बदलाव और बढ़ते प्रदूषण जैसी समस्याओं को देखते हुए अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी की फोर्ड फिएस्टा कार अब जल्द ही बाजार से हट सकती है. हालांकि इसका एक कारण ऑटो पार्ट्स की बढ़ती लागत भी बताया जा रहा है. बीबीसी के दावे के मुताबिक नई साल की शुरुआत में इस कार को बंद कर दिया जायेगा.
जल्द की जाएगी घोषणा
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसके बंद करने की घोषणा करेगी. इस कार का उत्पादन अगली साल के मध्य तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. कंपनी इस कार के बंद करने की घोषणा से पहले अपने सहयोगियों, डीलर्स और कर्मचारियों से बातचीत कर रही है. ये कार बेस्ट सेलर कार है, इसके बावजूद कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में नहीं ला रही. ये गौर करने वाली बात है.
इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कोई योजना नहीं
जिस तरह से समय को देखते हुए बाकी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों को इलेक्ट्रिक कार में बदलने में लगी हुई हैं. फोर्ड का फ़िलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं नजर आ रहा. कंपनी इस समय अपने पास मौजूद सभी कारों के पोर्टफोलियो का आंकलन करने में लगी है. साथ ही कंपनी ब्रिटिश कार बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. अभी कंपनी का इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुख करने का कोई इरादा नहीं है.
बेस्ट सेलिंग कार
इस कार के उत्पादन के समय तेल का संकट चल रहा था. उस समय ज्यादातर लोग अधिक माइलेज वाली कारों को लेना पसंद कर रहे थे. कंपनी के लिए भी ये अपनी कार की ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने का अच्छा मौका था. इसके बाद ये कार दुनियाभर में बिक्री में टॉप पर रही. हाल ही की बात करें तो अगस्त 2022 में भी यूके में बिकने के मामले में ये कार छठवे नंबर रही और फोर्ड फिएस्टा कार के 4570 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही थी.