(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ford Motors India Back: फोर्ड मोटर्स की होने वाली है भारत में वापसी, टाटा मोटर्स के साथ हो सकता है समझौता
फोर्ड ने एक एसयूवी का डिजाइन पेटेंट भी दाखिल किया है, जिसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है. कंपनी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और सेगमेंट की अन्य को टक्कर देने के लिए एक नई SUV पेश कर सकती है.
Ford Motors: फोर्ड मोटर कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में फिर से एंट्री करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने भारत में नई एंडेवर, मस्टैंग माच-ई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर और एक नई मिड साइज एसयूवी सहित कई प्रोडक्ट्स का पेटेंट कराया है. एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोर्ड संभावित ज्वाइंट वेंचर के लिए टाटा मोटर्स के साथ बातचीत कर रही है.
टाटा मोटर्स के साथ हो सकता है समझौता
यह ज्वाइंट वेंचर फोर्ड को भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री करने की सुविधा मिलेगी. यह अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी की भारत में दो मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट थी, जो कि साणंद और चेन्नई में स्थित हैं. टाटा मोटर्स ने साणंद प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है और यह लेनदेन बिना किसी परेशानी के पूरा हो चुका है. पहले कंपनी अपने चेन्नई प्लांट की बिक्री के लिए JSW ग्रुप के साथ बातचीत कर रही थी. हालांकि, अंतिम चरण में यह सौदा रद्द कर दिया गया था.
चेन्नई में होगा निर्माण
फोर्ड मोटर कंपनी, भारत के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपनी ग्लोबल एसयूवी के साथ-साथ ईवी और हाइब्रिड को स्थानीय तौर पर असेंबल या निर्माण करने के लिए चेन्नई स्थित प्लांट का उपयोग कर सकती है. फोर्ड मोटर कंपनी के हालिया पेटेंट आवेदन भी एंडेवर और मस्टैंग मच-ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ भारत में दोबारा वापसी की ओर संकेत दे रहे हैं.
कंपनी लाएगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी
फोर्ड ने एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन पेटेंट भी दाखिल किया है, जिसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है. कंपनी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और सेगमेंट की अन्य को टक्कर देने के लिए एक नई SUV पेश कर सकती है. फोर्ड इस नई एसयूवी को पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग कर सकता है. इस नई एसयूवी को इकोस्पोर्ट कहा जा सकता है, हालाँकि, आधिकारिक डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं.
यह भी पढ़ें -