Ford Comeback in India: कई अमेरिकी कार निर्माताओं ने भारतीय बाजारों से तीन साल पहले ही बाहर निकलना शुरू कर दिया था. लेकिन अब चेन्नई संयंत्र की बिक्री रद्द होने से इन अफवाहों को बल मिला है कि फोर्ड वास्तव में वापसी की योजना बना सकती है. इतना ही नहीं, अमेरिकी कार निर्माता ने हाल ही में नई नौकरियों की वैकेंसी भी जारी की है जो इस संभावना को और बढ़ाती है. हाल ही में फोर्ड ने अपने प्लांट बिक्री का सौदा रद्द कर दिया है और कंपनी अपनी कारों के लिए सीबीयू प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने के साथ-साथ भविष्य में इलेक्ट्रिक कार उत्पादन पर भी विचार कर रही है.


मिल रहे हैं देश में वापसी के संकेत 


फोर्ड की कारें भारत में बहुत पॉपुलर रही हैं और भारतीय बाजार में प्रोडक्शन होने वाली कारों की संख्या को देखते हुए, इसमें कोई संदेह नहीं है कि फोर्ड अब भारत में वापस आने का विचार कर रही है. कंपनी ने चेन्नई प्लांट से 2022 में उत्पादन बंद कर दिया था और यह प्लांट 350 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 150,000 कारों की है. यदि वास्तव में फोर्ड वापस आ रही होगी, तो बड़ा सवाल यह है कि वह कौन सी कारों को भारत में लाएगी. कुछ संकेतों से स्पष्ट होता है कि सीबीयू रूट के जरिए कंपनी नए एंडेवर जैसे फोर्ड लाइन-अप में कुछ पॉपुलर कारों को वापस भारतीय बाजार में ला सकती है. 


एंडेवर और मस्टैंग की हो सकती है वापसी


विदेशों में बेची जाने वाली लेटेस्ट जनरेशन एंडेवर को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है और यह सीबीयू यूनिट के रूप में यह भारत में आ सकती है. भारतीय एसयूवी बाजार वर्तमान में टोयोटा की फॉर्च्यूनर काफी पॉपुलर है, जिसकी बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है. महंगे सीबीयू फॉर्म में एंडेवर का बाजार में दोबारा आगमन फोर्ड के लिए उत्साह को वापस ला सकता है. इसके साथ ही फोर्ड, मस्टैंग और रेंजर पिक-अप को भी वापस ला सकती है. अपने सीबीयू फॉर्म में एंडेवर, फॉर्च्यूनर से अधिक महंगी हो सकती है, लेकिन ब्रांड नाम और भारत में इस एसयूवी की लोकप्रियता के कारण इसे बड़ी संख्या में खरीदार मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसकी स्थिति अभी तक स्पष्ट है, लेकिन फोर्ड के देश में वापस आने की खबर शायद भारतीय बाजार के लिए अच्छी खबर है.


यह भी पढ़ें :- फरवरी में पेश होगी स्कोडा स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट, टीजर से सामने आई अपडेट की डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI