Ford Mustang 60th Anniversary Celebration: फोर्ड मस्टैंग को बाजार में आए 60 साल पूरे हो रहे हैं. कंपनी इस मौके को अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रही है. फोर्ड अपनी 60 वीं वर्षगांठ पर एक शानदार कार लॉन्च करने वाली है, जिसका डिजाइन रेट्रो स्टाइल में हो सकता है. इस कार के लिमिटेड एडिशन ही मार्केट में आएंगे. फोर्ड मस्टैंग की ये कार जीटी प्रीमियम स्पेक (GT Premium spec) में आने वाली है.
60 वीं वर्षगांठ पर फोर्ड मस्टैंग की कार
फोर्ड मस्टैंग की इस कार में मार्केट में मौजूद कार से कुछ ही फीचर्स लिए गए हैं. इस कार में लगे व्हील्स काफी आकर्षक हैं, जिन्हें सिंपल 5-स्पोक डिजाइन के साथ 20-इंच के डार्क ग्रे कलर के अलॉय व्हील्स के साथ लाया गया है. इस कार में 1964 में आई कार के डिजाइन की तरह रेड सेंटर कैप के साथ गाड़ी को लाया जा रहा है. इसके फ्रंट फेंडर्स में 5.0 बैज लगे हैं. और पीछे की तरफ से GT बैज के साथ कार को डिजाइन किया गया है.
फोर्ड मस्टैंग का पावरट्रेन
फोर्ड मस्टैंग की ये कार केवल GT प्रीमियम स्पेक में आने वाली है. इस कार में 5.0-लीटर, Coyote V8 इंजन लगा है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या पीछे के पहियों में 10-स्पीड ऑटोमेटिक ड्राइविंग के साथ जुड़ा हुआ है. इस इंजन से 480 hp की पावर मिलती है और 560 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ये कार कनवर्टेबल और कूप guises दोनों में आ सकती है.
फोर्ड मस्टैंग के 60 साल
फोर्ड मस्टैंग ने साल 1961 में अपना काम-काज शुरू किया था. लेकिन, इस ब्रांड ने प्रेस में अपना ग्रैंड डेब्यू 14 अप्रैल, 1964 को किया और जनता के बीच फोर्ड मस्टैंग 17 अप्रैल, 1964 को पहुंचीं. साल 2024 में इस ब्रांड को 60 साल पूरे हो गए हैं. अब फोर्ड मस्टैंग अपनी 60 वीं वर्षगांठ पर 480 hp की पावर वाली कार लाने जा रही है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI