Ford Ranger: भारत में स्पॉट हुई फोर्ड रेंजर, क्या देश में होगी इस पिक-अप की एंट्री?
नए लुक के साथ यह काफी ज्यादा आकर्षक दिखता है, जिसे नए एंडेवर में भी देखा गया है, जबकि यह डबल कैब फॉर्मेट के साथ उपलब्ध है.
Ford Ranger Pickup: फोर्ड मोटर्स भारत में कुछ कारों को टेस्टिंग के लिए लाई है, और इससे कंपनी की भारतीय बाजार में वापसी की संभावनाओं को और अधिक बल मिला है. जैसा कि पहले से ही चर्चा शुरू हो गई है कि फोर्ड मोटर्स नए एंडेवर की लॉन्च के संभावनाओं के साथ अपने सीबीयू रेंज प्रोडक्ट्स को भारत में लाएगी. हालांकि अमेरिकी कार निर्माता ने अभी तक इस पर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन चेन्नई में फोर्ड की कारों को देखे जाने का मतलब है कि सच में कुछ काम चल रहा है.
नई पीढ़ी की एंडेवर या एवरेस्ट को भारत में देखा गया है, जिसके साथ रेंजर पिक-अप को भी वहां देखा गया है. रेंजर, एंडेवर के समान आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और उसी का पिक-अप मॉडल है. बाजार में यह हिलक्स और वी-क्रॉस जैसे वाहनों को टक्कर देगा, जबकि रेंजर को अगर सीबीयू फॉर्म में लाया जाता है तो यह अन्य दोनों वाहनों की तुलना में काफी महंगी होगी.
फीचर्स और इंजन
अपने नए जेनरेशन मॉडल के रूप में रेंजर बड़ा और ह्यूज है और यह 360 डिग्री कैमरा, विशाल 12 इंच टचस्क्रीन, ई-शिफ्टर, डिजिटल डायल, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य ढेर सारे फीचर्स से लैस है. इंजन में स्टैंडर्ड तौर पर ऑटोमेटिक के साथ एक सिंगल टर्बो या ड्यूल-टर्बो डीजल इंजन शामिल हो सकता है. इसमें ड्राइव सिलेक्टर मोड और ऑफ-रोड स्क्रीन हैं, और यह निश्चित रूप एक 4x4 क्षमताओं से लैस होगा.
डिजाइन और लुक
नए लुक के साथ यह काफी ज्यादा आकर्षक दिखता है, जिसे नए एंडेवर में भी देखा गया है, जबकि यह डबल कैब फॉर्मेट के साथ उपलब्ध है. रेंजर भारतीय बाजार के लिए एक दिलचस्प और खास पेशकश हो सकती है जहां अन्य ग्लोबल मार्केट के विपरीत पिक-अप ट्रकों को अभी तक बड़े पैमाने पर स्वीकार नहीं किया गया है. हालांकि रेंजर को फोर्ड इंडिया के लिए वेलकम प्रोडक्ट रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -