इन 85 हजार कारों पर मंडरा रहा खतरा, कभी भी लग सकती है आग, कंपनी ने किया रिकॉल
कंपनी की ओर से ग्राहकों को सलाह दी गई है कि जब भी वो इंजन का शोर सुनें या कम टॉर्क का एक्सपीरियंस करें तो इंजन से धुआं देखने के बाद जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से पार्क करें और इंजन बंद कर दें.
![इन 85 हजार कारों पर मंडरा रहा खतरा, कभी भी लग सकती है आग, कंपनी ने किया रिकॉल Ford Recalls 85 Thousand Explorer police Vehicles engine Fire Risk know details here इन 85 हजार कारों पर मंडरा रहा खतरा, कभी भी लग सकती है आग, कंपनी ने किया रिकॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/488dcc207a71da053c433b02b9a7c5cd1724049930461706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ford Recalls 85000 Explorer Police Vehicles: कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने करीब 85 हजार एक्सप्लोरर पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी वाहनों को रिकॉल किया है. जानकारी के मुताबिक, इंजन में खराबी होने के चलते इन मॉडल में आग लगने की आशंका है. इसको लेकर राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा प्रशासन का कहना है कि यह रिकॉल मॉडल साल 2020 से 2022 के वाहनों के लिए हैं, जिसमें 3.3L हाइब्रिड या गैस इंजन हैं.
क्यों लग सकती है आग?
राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा प्रशासन के मुताबिक, अगर इंजन खराब हो जाता है तो इंजन ऑयल या फ्यूल वाष्प हुड के नीचे के क्षेत्र में जा सकते है और इग्निशन स्त्रोतों के पास जमा हो सकता है और इसी वजह से हुड के नीचे आग लग सकती है. पिछले महीने की 9 जुलाई तक 2 जून 2022 से पहले बने 3.3L इंजन के साथ बने एक्सप्लोरर PIU वाहनों पर इंजन ब्लॉक उल्लंघन के परिणामस्वरूप उत्तरी अमेरिका में हुड के नीचे आग लगने की 13 रिपोर्ट आई हैं.
कंपनी की ओर से ग्राहकों को दी गई ये सलाह
नॉन पुलिस व्हीकल पर इंजन ब्लॉक उल्लंघन के परिणामस्वरूप आग लगने की कोई खबर नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉन पुलिस व्हीकल से संबंधित दुर्घटना या चोट की किसी भी रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. इसके साथ ही वाहन निर्माता व्हीकल मालिकों को एक लेटर भेजकर उन्हें सूचित किया जाएगा कि जांच जारी है. जब आगे की जानकारी उपलब्ध होगी तो उनसे संपर्क किया जाएगा.
इसके साथ ही कंपनी की ओर से ग्राहकों को सलाह दी गई है कि जब भी वो इंजन का शोर सुनें या कम टॉर्क का एक्सपीरियंस करें तो इंजन से धुआं देखने के बाद जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से पार्क करें और इंजन बंद कर दें.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)