Ford: इंजन बंद होने पर भी लग रही आग! अमेरिकन कंपनी ने रिकॉल की अपनी हजारों गाड़ियां
Ford Engine fires: कंपनी ने 2021 में बने मॉडलों के करीब 66,000 से अधिक वाहनों को रिकॉल लिस्ट में डाल दिया है. इससे पहले मई में भी कंपनी ने 39,000 बड़ी एसयूवी को रिकॉल किया था.
![Ford: इंजन बंद होने पर भी लग रही आग! अमेरिकन कंपनी ने रिकॉल की अपनी हजारों गाड़ियां Ford recalls it thousands of cars over the compliant of catching fire Ford: इंजन बंद होने पर भी लग रही आग! अमेरिकन कंपनी ने रिकॉल की अपनी हजारों गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/ba082b42c0e3dc5396b62cc7677b628a1657522874_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ford Recalls Its Cars: फोर्ड ने अपनी गाड़ियों के इंजन में आग लगने के कई मामले सामने आने के बाद लगभग एक लाख गाड़ियों को रिकॉल किया है. साथ ही कार में आग लगने के खतरे को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों को कार को घर के बाहर पार्क करने की भी सलाह दी है. बता दें कि कंपनी की कुछ कारों में इंजन बंद होने पर भी शॉट सर्किट के मामले सामने आए हैं.
फोर्ड ने मई महीने में ही अमेरिका में फोर्ड एक्सपेडिशन और लिंकन नेविगेटर समेत लगभग 39,000 बड़ी एसयूवी को रिकॉल किया था. हाल ही में पांच और कारों में आग लगने की घटनाओं के बाद, कंपनी ने 2021 में बने मॉडलों के करीब 66,000 से अधिक वाहनों को रिकॉल लिस्ट में डाल दिया है.
Ford ने यह बताया आग लगने का कारण
मई में गाड़ियों को रिकॉल करते समय फोर्ड ने साफ नहीं किया था कि कंपनी की गाड़ियों में आग किस कारण लग रही है. लेकिन, अब कंपनी ने हाल ही में हुई ताजा घटनाओं के बाद एक बयान जारी कर कहा कि यह आग सर्किट बोर्ड में शॉट सर्किट के कारण लग रही है.
इन घटनाओं में अब तक सिर्फ एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. साथ ही किसी बड़ी आगजनी या अन्य किसी घटना की कोई खबर नहीं है.
कंपनी ने डीलर्स को दिए निर्देश
आपको बता दें कि सर्किट बोर्ड बैटरी जंक्शन बॉक्स का हिस्सा होते हैं. फोर्ड ने कहा कि डीलर बॉक्स की जांच करेंगे और अगर गड़बड़ी पाई गई, तो उसे बदल देंगे. वे जंक्शन बॉक्स से कनेक्ट होने वाले कूलिंग फैन, ग्राउंड वायर को भी चैक करेंगे और जरूरत पड़ी तो इन्हें हटा कर नए लगा देंगे या मरम्मत करेंगे.
यह भी पढ़ें-
Tata की इन 5 जबरदस्त कारों जलवा, हो रही बंपर बिक्री, SUV की डिमांड सबसे ज्यादा
ये हैं जून 2022 में मारूति की 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)