Upcoming Car Launches in January 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई कारें एंट्री लेने जा रही हैं, जोकि जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इस लिस्ट में कई कारें शामिल हैं, जिनमें महिंद्रा, मारुति से लेकर मर्सिडीज तक कई कंपनियों के नाम हैं. 


Hyundai Creta EV


ऑटो एक्सपो के दौरान हुंडई क्रेटा ईवी को लॉन्च किया जा सकता है. इसे 17 से 22 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. क्रेटा ईवी में 60kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है. हुंडई क्रेटा ईवी करीब 500 किमी तक की रेंज देने के लिए सक्षम है. 


Maruti Suzuki e Vitara


भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मारुति सुजुकी e Vitara लॉन्च करेगी, जोकि एक इलेक्ट्रिक कार है. मारुति सुजुकी ई विटारा को दो बैटरी पैक ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh के साथ पेश किया जाएगा. ई विटारा की क्लेम्ड रेंज 500 किमी के करीब है. यह इलेक्ट्रिक कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है. 


Maruti Suzuki e Vitara में आपको 360 डिग्री कैमरा, ADAS सुइट, पैनोरमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं. 


MG Cyberster


तीसरी कार एमजी साइबरस्टर है, जोकि एक स्पोर्ट्स कार है. इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है. 77 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आने वाली इस कार में क्लेम्ड रेंज 510 किमी है. एमजी साइबरस्टर एक स्पोर्ट्स कार है, जिसे 3.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 


Mercedes EQS 450 SUV


मर्सिडीज भारत में नई EQS SUV 450 को लॉन्च कर सकती है. इसे 9 जनवरी को डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लाया जाएगा. इसमें 17.7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 360 डिग्री कैमरा, 5-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं. 


Kia Syros


किआ ने हाल ही में साइरोस एसयूवी को पेश किया था, जिसके बाद ऑटो एक्सपो के दौरान कीमतों की घोषणा की जाएगी. किआ साइरोस में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. साइरोस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT यूनिट ऑफर किए जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


फैमिली को खरोंच तक नहीं आएगी! 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है Mahindra की यह सस्ती गाड़ी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI