दिल्लीवासियों के लिए 'खुशखबरी', एक जून से दोपहर में निशुल्क चार्ज कर सकेंगे अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल
दिल्लीवासी एक जून से राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक अपना इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निशुल्क चार्ज कर सकेंगे.
दिल्लीवासी एक जून से राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक अपना इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निशुल्क चार्ज कर सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है. दोपहर के समय ईवी निशुल्क चार्ज करने की पहल की शुरुआत ईवी चार्जिंग स्टार्टअप 'इलेक्ट्रिवा' ने की है, जिसने तीनों नगर निगमों के साथ भागीदारी कर दिल्ली में 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं.
इसके अलावा, इन चार्जिंग स्टेशन पर सुबह और शाम के समय वाहन चार्ज की प्रति यूनिट दर 10 रुपये रखी गई है. 'इलेक्ट्रिवा' के संस्थापक सुमित धनुका ने कहा कि उनकी कंपनी दिल्ली में प्रत्येक तीन किलोमीटर की दूरी पर एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी.
दिल्ली बनी ‘भारत की ईवी राजधानी’!
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में दिल्ली को ‘भारत की ईवी राजधानी’ करार दिया था. सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2020 की शुरुआत के 18 महीनों के भीतर दिल्ली ‘भारत की ईवी राजधानी’ के रूप में उभरी है.
उन्होंने कहा था कि नए वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की हिस्सेदारी 2019-20 में 1.2 प्रतिशत से बढ़कर फरवरी 2022 में 10 प्रतिशत हो गई है. मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत का आंकड़ा पार करने वाला भारत का पहला राज्य है.
दिल्ली के लिए विधानसभा में 2022-23 बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘ईवी की बढ़ती हिस्सेदारी के साथ, अगले पांच वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, मरम्मत और रखरखाव, चार्जिंग स्टेशनों के संचालन और रखरखाव के वास्ते 20,000 नए रोजगार सृजित होंगे.’’
गौरतलब है कि अगस्त 2020 में दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाई गई थी. इसका उद्देश्य 2024 तक कुल वाहन बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक करना है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए