पूरे विश्व में भारत सबसे बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है. दुनियाभर की कंपनियां यहां के बाजार में पहुंच बनाने की कोशिश कर रही हैं. भारत में कार (ऑटोमोबाइल) बाजार भी काफी बड़ा हो रहा है. विभिन्न कंपनियां नई हर साल कई कारों को लॉन्च करके ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई हैं. अब फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Groupe PSA भी भारतीय बाजार में एंट्री करने को बेताब है. कंपनी भारत में Citroen ब्रांड के माध्यम से बाजार में एंट्री करेगी. कंपनी की भारत में पहली कार C5 Aircross हो सकती है. यह पांच सीटों वाली एक प्रीमियम एसयूवी होगी.
इतनी हो सकती है कार की कीमत
इस कार को साल 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपए तक हो सकती है. कंपनी एक सब-4 मीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम Citroen 21 है. C5 Aircross भारत में इस फ्रांसीसी कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा, जो एक कंप्लीट बिल्ट यूनिट (सीबीयू) से लैस होगी. Citroen C21 कंपनी की पहली मेड इन इंडिया कार भी होगी. शानदार डिजाइन वाली इस कार में अपराइट फ्रंट व बड़ा बंपर भी दिया जाएगा.
इन कारों को देगी टक्कर
वैसे भारतीय बाजार में इस तरह की कुछ कारें पहले से उपलब्ध हैं. इनमें किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड EcoSport और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक Citroen की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है. यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ होगा. कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी होगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI