साल 2020 खत्म होने जा रहा है. ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा. कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल ऑटो कंपनियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. वहीं अब अगले साल की शुरुआत से कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं. मारुति सुजुकी से लेकर रेनॉ तक कई कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां कीमतों में इजाफा करने वाली हैं.
होंडा समेत ये कंपनियां बढ़ाएंगी दाम
होंडा देश में कॉम्पैक्ट सेडान अमेज से लेकर होंडा SUV CR-V कारों को सेल करती है. अमेज की शुरुआती कीमत 6.17 लाख रुपये है. एंट्री लेवल प्रीमियम SUV CR-V की 28.71 लाख रुपये से शुरू है. खबरें हैं कि कंपनी जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. लागत में हुई बढ़ोतरी के चलते कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है. इसके अलावा कंपनी के प्रवक्ता ने भी कीमतों में बढ़ोतरी होने के संकेत दिए हैं.
रेनॉ की कारें भी होंगी महंगी
वहीं हाल ही में कार निर्माता कंपनी रेनॉ इंडिया ने भी जनवरी से सभी मॉडल पर 25 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. रेनो क्विड, डस्टर और ट्राइबर नाम से कारों की सेल करती है. कंपनी के मुताबिक यह बढ़ोतरी सभी वेरिएंट और प्रोडक्ट्स पर की जाएगी. इससे पहले मारुति सुजुकी, फोर्ड इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी जनवरी से कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें
क्रिसमस और नए साल पर घर लाएं नई कार, इस साल फेस्टिवल सीजन नें लॉन्च हुईं ये टॉप 5 कार
क्रिसमस पर दमदार डीजल हचबैक कार खरीदने का प्लान है? ये हैं शानदार ऑप्शन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI