नई दिल्ली: कोरोना काल में कार कंपनियां अपने गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लगातार प्रयास कर रही हैं. बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को नई-नई स्कीम और डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में महिंद्रा भी अपनी एसयूवी रेंज की कारों पर भारी छूट दे रही है. आइए जानते हैं इस महीने महिंद्रा की किन कारों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Mahindra Alturas
महिंद्रा Alturas SUV पर 3.05 लाख रुपये तक के फायदे कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं. इस कार पर 2.4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का कैश बोनस और 15,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ Alturas SUV को अपडेट किया है.
Mahindra KUV100 NXT
महिंद्रा की SUV- KUV100 पर 62,055 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस पर 33,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है. यही नहीं कंपनी 5,000 रुपये तक के एडिशनल बेनेफिट्स भी ऑफर कर रही है.
Mahindra Scrorpio
महिंद्रा की पॉपुलर कार स्कॉर्पियो पर 6,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. अगर आप इस महीने इस कार को खरीदते हैं तो आपको 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का कॉरपोरेट मिलेगा. इसके अलावा एडिशनल ऑफर्स के साथ 10,000 रुपये तक के बेनेफिट्स भी प्राप्त कर सकते हैं.
Mahindra XUV500
महिंद्रा XUV500 पर कंपनी 56,760 रुपये तक के फायदे दे रही है. वहीं महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 बेहतर स्टायलिंग, शानदार फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ बाजार में आएगी.
Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो खरीदने पर कंपनी की तरफ से 13,500 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. कंपनी इस SUV पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है. साथ ही 3,500 रुपये तक का कॉरपोरेट बेनेफिट भी इस कार पर मिल रहा है.
ये भी पढे़ं
महिंद्रा Thar खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो जान लीजिये इसकी 5 बड़ी बातें, फोर्स गुरखा को मिलेगी चुनौती
Renault Duster का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Creta और Seltos को मिलेगी चुनौती
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI