(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब खरीदनी हो सस्ती प्रीमियम हैचबैक कार तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद
टाटा से लेकर मारुति सुजुकी तक, इन कंपनियों ने सस्ती प्रीमियम हैचबैक कारें मार्केट में पेश की हैं. अगर आप भी ऐसी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए कई सजेशंस लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं.
ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा. फेस्टिव सीजन को छोड़कर कार कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले कम कमाई की है. बावजूद इसके अभी भी कई कंपनियां सस्ती कारें उपलब्ध करवा रही हैं. अगर आप सस्ती प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने घर ला सकते हैं.
Hyundai i20 2020 इस कार में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन है. इसके अलावा ये इंजन मैन्युअल, MT, IVT, IMT और DCT गियर बॉक्स से लैस है.परफॉरमेंस के मामले में इसके तीनों इंजन इम्प्रेस करते हैं. पावर, हैंडलिंग, राइड क्वालिटी और कम्फर्ट के लिहाज से यह कार निराश नहीं करती. खराब रास्तों पर भी यह आसानी से निकल जाती है. नई हुंडई i20 के 1.2 लीटर कापा पेट्रोल मॉडल की कीमत 6,79,900 रुपये से लेकर 9,69,900 रुपये तक जाती है.इसके अलावा इसके 1.0 लीटर टर्बो GDi मॉडल की कीमत 8,79,900 रुपये से लेकर 11,17,900 रुपये तक जाती है.तो वहीं इसके 1.5 लीटर डीजल मॉडल की कीमत 8,19,900 रुपये से लेकर 10,59,900 रुपये तक है.
Tata Altroz Tata Altroz में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया. इसका डीजल इंजन 90 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी की पावर व 114 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए गए हैं. Tata Altroz की भारत में कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Maruti Suzuki Swift Maruti Suzuki Swift के चार वैरिएंट्स L, V, Z और Z + में अवेलेबल है. इसमें BS6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS की मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. Maruti Suzuki Swift की कीमत 5.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Maruti Suzuki Baleno Maruti Suzuki Baleno में 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है. ये प्रीमियम हैचबैक कार चार वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और टॉप-स्पेक अल्फा में उपलब्ध है. इसके बेस-स्पेक सिग्मा को छोड़कर दूसरे सभी वैरिएंट CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किए गए हैं. इसके अलावा मिड-स्पेक डेल्टा और जेटा वेरिएंट को हल्के-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया गया है. Maruti Suzuki Baleno की एक्स शोरूम में कीमत 5.63 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Hyundai i20 को खरीदने के हैं ये 7 बड़े कारण, इन कारों को दे रही है कड़ी टक्कर अगर कार खरीदने का है प्लान, तो ये 3 कारें बजट में हो सकती हैं फिट