Fujiyama Electric Scooters: फुजियामा के 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एंट्री, मुकाबले के लिए पहले से मौजूद हैं ये विकल्प
फुजियामा इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (कीमत 70,746 रुपये), एम्पेयर मैगनस (कीमत 85,827), काइनेटिक ग्रीन जूम (कीमत 78,784), ओकिनावा प्रेजप्रो (कीमत 99,645) जैसे स्कूटर्स से होगा.
Electric Scooters: घरेलू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी फुजियामा ने अपने पांच नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है, जिसमें 4 लो-स्पीड और एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी के इन स्कूटर्स का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, ओकिनावा प्रेज प्रो, एम्पेयर मैगनस, काइनेटिक ग्रीन जूम जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा.
कीमत
फुजियामा ने अपने नए स्कूटर्स को 49,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 99,999 तक जाती है. ये ई-स्कूटर्स फुजियमा शोरूम और डीलरशिप पर मौजूद हैं.
फुजियामा स्कूटर्स
फुजियामा ने अपने पांच नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया है, जिनमें चार लो-स्पीड मॉडल (स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर) और एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओजोन शामिल हैं.
सस्पेंशन
फुजियामा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर पावर देने के लिए कंपनी ने दमदार मोटर का प्रयोग किया है. वहीं आरामदायक राइड के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और इसके पिछले हिस्से में डबल शॉक सस्पेंशन दिया गया है.
किफायती सर्विसिंग चार्ज
कंपनी अपने ईवी ग्राहकों को पूरे देश में सर्विसिंग की सुविधा देगी है, जिसमें नए स्कूटर की शुरुआती तीन सर्विस फ्री होंगी. वहीं फ्री सर्विस खत्म होने के बाद कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस के लिए मात्र 249 रुपये का चार्ज ही लेगी.
दो बाइक भी होंगी लॉन्च
फुजियामा आने वाले कुछ महीनों में दो टू-व्हीलर और लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसमें पहला एक क्लासिक स्कूटर होगा. जिसकी कीमत 69,999 रुपये होगी और इसकी राइडिंग रेंज 160 किलोमीटर तक की होगी. वहीं दूसरा टू-व्हीलर एक बाइक होगी. जिसकी कीमत 99,999 रुपये होगी. कंपनी आने वाले समय में ई-लोडर और कमर्शिअल इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर लॉन्चिंग की भी तैयारी कर रही है.
इनसे होगा मुकाबला
फुजियामा इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (कीमत 70,746 रुपये), एम्पेयर मैगनस (कीमत 85,827), काइनेटिक ग्रीन जूम (कीमत 78,784), ओकिनावा प्रेज प्रो (कीमत 99,645) जैसे स्कूटर्स से होगा.