G20 Summit in India: जल्द ही भारत में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है, यह पहला ऐसा मौका है जब भारत इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इस आयोजन की मेजबानी करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने हेरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया (HMCI) के सहयोग से कल दिल्ली में विंटेज वाहन ड्राइव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में देश की आर्थिक वृद्धि और सांस्कृतिक विरासत को दिखाने के लिए 50 विंटेज कारों और 23 विटेंज टू व्हीलर्स को शामिल किया गया.  


इस साल होगा आयोजन


G20 विंटेज वाहन ड्राइव कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस ड्राइव में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से दिल्ली जिमखाना क्लब तक देश भर के कॉर्पोरेट नेताओं और विंटेज कार कलेक्टर्स ने हिस्सा लिया. जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इस  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह सम्मेलन भारत में इस साल के अंत में आयोजित होगा.  


पहली बार होगा भारत में आयोजन


यह पहला मौका है जब भारत इस G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इससे देश को अपनी आर्थिक वृद्धि और क्षमता का दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. विंटेज कारों और बाइक की रैली में 1920 से लेकर 1970 के दशक के लोकप्रिय मॉडल्स को शामिल किया गया. जिनमें रोल्स-रॉयस, बेंटले, फिएट, ट्रायम्फ्स, सिंगर्स, प्यूज़ो, कैडिलैक, लिंकन्स, पैकर्ड्स, बुगाटी, ब्यूक्स, अल्फा रोमियो, मस्टैंग्स और मर्सिडीज जैसे अन्य कंपनियों के मॉडल्स भी मौजूद थे. 


क्या था उद्देश्य


इस व्हीकल ड्राइव की शुरुआत 'विंटेज फॉर लाइफ' स्लोगन के साथ की गई, इसका ड्राइव उद्देश्य बढ़ते हुए फैशन के दौर में विंटेज को चुनकर और पुराने वाहनों को नए वाहनों के लिए छोड़ने के बजाय चालू रखते हुए इसे अपनी जीवन में बढ़ावा देने के संदेश को दुनिया के सामने लाना था. इन विंटेज वाहनों को उनके मालिक चला रहे थे, जिसमें उनके साथ परिवार के लोग और दोस्त भी शामिल थे.


यह भी पढ़ें :- जबरदस्त माइलेज वाली 4 सस्ती सेडान कारें, जो छोटी फैमिली के लिए हैं बेहतर विकल्प


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI