Gauahar Khan Buy Mercedes: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान अपने घर एक नई कार लेकर आई हैं. गौहर ने मर्सिडीज-बेंज E-Class लग्जरी सेडान खरीदी है. ये मॉडल भारत में पिछले साल 2024 में ही सेल होने के लिए आया है. ऑटोमेकर्स ने ई-क्लास के इस न्यू जनरेशन मॉडल के सेफ्टी फीचर्स को पहले से भी और बेहतर बनाया है. इसके साथ ही गाड़ी के डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं.
गौहर खान ने खरीदी कितनी महंगी Mercedes?
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स में शामिल हैं- E 200, E 200d और E 450. गौहर खान ने इस कार को पोलर व्हाइट पेंट स्कीम में लिया है. मर्सिडीज के इस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 78.5 लाख रुपये से शुरू होती है. इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि एक्ट्रेस ई-क्लास के किस वेरिएंट को घर लेकर आई हैं.
एक्ट्रेस गौहर खान जब कार लेने गईं तो उस वक्त उनके साथ उनके पति ज़ैद दरबार और बेटा भी साथ में मौजूद था. एक्ट्रेस ने पूरी फैमिली के साथ केक काटकर अपनी नई कार की खरीद को सेलिब्रेट किया. इसके बाद गौहर ने अपने बेटे के साथ गाड़ी में बैठकर फोटो भी क्लिक कराई.
Mercedes की इस कार की पावर
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास LWB में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिससे 194 bhp की पावर मिलती है और 320 Nm का टॉर्क भी जनरेट होता है. इस गाड़ी में 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है. गाड़ी में मिलने वाले इस डीजल इंजन से 197 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क मिलता है. गाड़ियों में मिलने वाले इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा मिलता है.
मर्सिडीज की इस कार के टॉप-स्पेक वेरिएंट E 450 में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 375 bhp की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी को भारत में ही बनाकर तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI