US Carmaker General Motors Leave India: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की कंपनी जनरल मोटर्स की भारत से जाने की तैयारी पूरी हो गई है. बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका पर जनवरी में फैसला आ गया है, जिसके बाद कंपनी को वर्कर्स के लिए लगभग 100-125 करोड़ रुपये की रकम हर्जाने के तौर पर देनी पड़ी. जनरल मोटर्स के 880 कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ प्रोटेस्ट किया था. लीगल प्रोसेस के बाद अब कंपनी को VRS स्कीम को फिर से शुरू करना पड़ा. कानूनी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब यूएस ऑटोमेकर कानूनी रूप से देश से जा सकती है.


जनरल मोटर्स को भरनी पड़ी करोड़ों की रकम


जनरल मोटर्स के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कर्मचारी यूनियन के पक्ष में जनवरी 2024 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया. महाराष्ट्र स्टेट लेबर कमिश्नर ने फैसले के बाद फरवरी 2024 में क्लोजर प्रोसेस को शुरू किया, जिसके तहत कंपनी को VRS स्कीम शुरू करके 110 दिनों की राशि को देना पड़ा. अमेरिकी ऑटोमेकर ने 29 मार्च तक VRS स्कीम के तहत आने वाले वर्कर्स ने कंपनी से मिली राशि को स्वीकार कर लिया है. इसी के साथ जनरल मोटर्स के भारत में काम का करीब-करीब अंत हो गया है.


हुंडई ने लिया तलेगांव प्लांट


महाराष्ट्र सरकार और लोकल अथॉरिटी के दखल के बाद जनरल मोटर्स और वर्कर्स के बीच चले संघर्ष का करीब 40 महीनों बाद अंत हो गया है. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद जनरल मोटर्स का तलेगांव प्लांट बंद हो गया है. हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले साल 2023 में 13 मार्च को जनरल मोटर्स के साथ एक टर्म शीट साइन की थी, जिसके तहत हुंडई ने इस प्लांट को टेक ओवर कर लिया. अब हुंडई जल्द ही इस प्लांट पर अपना काम शुरू कर देगी. 


भारतीय गणितज्ञ का कंपनी के लिए योगदान


भारतीय मूल के डॉ. टी. एन. सुब्रमण्यम ने जनरल मोटर्स में अपनी सेवाएं दी थीं. इसी साल 2024 में 26 मार्च मंगलवार को 76 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. सुब्रमण्यम 1979 में अमेरिका में जाकर बस गए थे. जनरल मोटर्स में सेवाएं देने के साथ ही डॉ. सुब्रमण्यम एक गणितज्ञ भी थे. इन्होंने गणित के क्षेत्र में कई मॉडल और सिद्धांत दुनिया के सामने रखे हैं.


ये भी पढ़ें


मर्सिडीज-बेंज ने दिखाई नए ट्रक की झलक, दमदार क्षमता के साथ 3 फीसदी की फ्यूल सेविंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI