General Motors EVs: वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स आने वाले समय में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों से एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट हटाने वाली है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए इसकी घोषणा की है. हालांकि ये बदलाव तुरंत नहीं देखने को मिलेंगे, लेकिन ऐसा किया जाना तय है.
अन्य कारों में मिलता रहेगा ये फीचर
कंपनी ने कहा है कि वह अपने आईसीई वाहनों में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट देती रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 2024 तक शेवरले सिल्वरैडो ईवी में यह सुविधा देती रहेगी, लेकिन आने वाली जीएम ब्लेज़र ईवी में यह सुविधा नहीं मिलेगी. शेवरले इक्विनॉक्स ईवी, सिएरा ईवी और कैडिलैक सेलेस्टीक के लिए भी बदलावों की घोषणा बाद में की जाएगी.
क्या है कारण?
हालांकि बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे कि कंपनी ऐसा क्यों कर रही है? तो इसका जबाव कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में दिया है कि वह आने वाली कारों में एडवांस सिस्टम के साथ अपने इन-हाउस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने के लिए गूगल के सहयोग से काम कर रही है. जनरल मोटर्स का कहना है कि भविष्य में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम और कॉम्प्लेक्स व्हीकल डिस्प्ले को इन-हाउस सॉफ़्टवेयर और फ़ोन पासथ्रू का उपयोग करके बेहतर ढंग काम करने के लिए तैयार किया जाएगा. जिसके कारण कंपनी का इन-हाउस सिस्टम ऑटोमेकर और थर्ड-पार्टी कंपनियों दोनों के नए सर्विसेज को आसानी से अपग्रेड किया जा सकेगा.
कंपनी ने क्या कहा?
रिपोर्ट में जनरल मोटर्स के मुख्य डिजिटल अधिकारी एडवर्ड कुमेर ने कहा है कि "जब हम अपने ईवी को अपने अल्टीफाई सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के साथ तैयार करेंगे, तो हम नई इन-व्हीकल तकनीकों को ओवर-द-एयर अपडेट के साथ आसानी से बढ़ा सकते हैं. हम यह अपने ग्राहकों के अनुभव को लगातार बेहतर बनाने के लिए कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें :- मारुति के पास हैं 3 लाख 80 हजार से ज्यादा पेंडिंग बुकिंग, अर्टिगा, बलेनो, जिम्नी की है भारी डिमांड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI