Audi अब भारतीय ग्राहकों को देगी 5 साल की वारंटी, जानिए क्या होंगे इसके फायदे
जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी (Audi) के भारत में 15 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर कंपनी ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए पांच साल तक की वॉरंटी कवरेज देने को घोषणा की है.
Audi India : जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी (Audi) के भारत में 15 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर कंपनी ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है. बता दें कि कंपनी ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए पांच साल तक की वॉरंटी कवरेज देने को घोषणा की है. जो कि अनलिमिटेड माइलेज के साथ रहेगी.ऑडी ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए बनाई गई ब्रैंड की रणनीति के तहत यह कदम उठाया है. वहीं इस वारंटी कवरेज की शुरुआत 1 जून 2022 होगी.
15 सालों का शानदार सफर- लग्जरी ऑटोमेकर कंपनी ऑडी के इंडिया चीफ बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि कम्पनी के भारत में पंद्रह वर्ष पूरे होने के खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए सेगमेंट में पहली बार 5 साल के लिए वॉरंटी कवरेज की घोषणा गयी है. आपको बता दें इस कवरेज की पेशकश अनलिमिटेड माइलेज के साथ की गई है. वहीं इसे 1 जून 2022 से प्रभावी कर दिया जाएगा. यह पहल ‘ऑडी इंडिया स्ट्रैटेजी 2025’ के अनुरूप है, जिसमें सम्पूर्ण रूप से ग्राहकों के हितों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह घोषणा हमें हमेशा ग्राहकों के हित में फैसले लेने के लिए प्रेरित करती है.
असीमित माइलेज के लिए होगा वैलिड-यहां पर आपको बता दें कि 5 साल के लिए वॉरंटी पैकेज अनलिमिटेड माइलेज के लिए वैलिड है और इसमें कार की किसी भी तरह की मरम्मत और कार के किसी भी पार्ट को बदलना शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि ऑडी ग्रुप, प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल निर्माताओं की फेहरिस्त में एक है. अपने ब्रैंड ऑडी, डुकाटी और लैम्बोर्गिनी के साथ ही 1 जनवरी 2022 से बेंटले के साथ इसमें फॉक्सवैगन ग्रुप के साथ प्रीमियम ब्रैंड ग्रुप शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इसके ब्रैंड पूरी दुनिया के 100 से भी ज्यादा बाजारों में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें :-