इस साल कोविड-19 की वजह से ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला सेगमेंट है. मार्च महीने से कारों की खरीद बहुत कम हुई है लेकिन अब लोग बचाव के साथ घरों से बाहर निकलने लगे हैं. शॉपिंग करने लगे हैं. ऐसे में फेस्टिव सीजन को लेकर मार्केट में काफी रौनक है. कारों की खरीद और बिक्री को लेकर भी काफी उम्मीद लगाई जा रही है. कार निर्माता कंपनियों ने इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. देश में नवरात्र, धनतेरस और दिवाली के त्योहार पर सबसे ज्यादा खरीददारी होती है. ऐसे मौके पर वाहन खरीदना भी शुभ माना जाता है. कार कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस मौके पर अपनी कुछ खास सेगमेंट की कार और नए नए ऑफर लेकर आती हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर उनकी ओर अट्रैक्ट हों. इस साल फेस्टिव सीजन पर बड़े पैमाने पर कारें लॉन्च होने वाली हैं. जिनमें नई-जनरेशन मॉडल और नई कारें भी शामिल हैं. अगर आप भी कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बता रहे हैं जो इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च होंगी.


1- टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर भी इस साल सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है. 11,000 रुपए में कार की प्री बुकिंग शुरु हो चुकी है. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर टोयोटा की दूसरी कार होगी जो मारुति की कार पर बेस्ड है. ऐसी पहली कार बलेनो हैचबैक है जिसे इंडिया में Glanza के नाम से बेचा जाता है. कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें .5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा. इसके अलावा 105 पीएस का मैक्सिमम पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. फ्यूल एफिशिएंसी को बूस्ट करने के लिए इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी होगा. इसमें ISG यानि इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ एक एडवांस्ड Li-on बैटरी भी आपको मिलेगी. इस एसयूवी में टॉर्क असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और आइडल स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर्स भी होंगे. इंटीरियर में डुअल टोन डार्क ब्राउन कलर के शेड का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में सुविधा और आराम का पूरा ख्याल रखा गया है.



2- किआ सोनेट

सितंबर में कार कंपनी किया अपनी पहली सब-4-मीटर क्रॉसओवर एसयूवी लॉन्च करेगी. कार में कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको एग्रेसिव एक्सटीरियर और लग्जरी इंटीरियर मिलेगा. जैसे 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल स्पीडो-कंसोल, साउंड मूड लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक. कार में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजर का ऑप्शन है. पेट्रोल ऑप्शन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं जिसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT से कनेक्ट किया है. वहीं डीजल में आपको 1.5-लीटर इंजन मिलेगा जो दो- 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ होगा.



3- नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा थार

नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा थार 2 अक्टूबर को लॉन्च होगी. कार के फीचर्स को देखते हुए बड़ी संख्या में इसकी खरीद की उम्मीद जताई जा रही है. थार को ऑफ-रोड कैपिसिटी हिसाब से डिज़ाइन किया गया है, सुविधा और आराम का पूरा ध्यान रखा गया है. फीचर्स की बात करें तो ये दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी. जिसमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन है. पेट्रोल इंजन 150 पीएस पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन 130 पीएस और 320 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले होंगे.



4- नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो

नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो भी इस साल लॉन्च होगी. जल्द ही यह इंडियन मार्केट में आ जाएगी. नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल, आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बड़ा और स्पेशियस होगा. कार में फ्रेश एक्सटीरियर स्टाइलिंग और शानदार इंटीरियर भी मिलेगा. इसमें 1.0-लीटर, इनलाइन-3 इंजन होगा. जो 68 पीएस का पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 1.2-लीटर, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन (83 पीएस और 113 एनएम टॉर्क) भी हो सकता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल होंगे.



5- नेक्स्ट जनरेशन हुंडई i20

दिवाली के मौंके पर हुंडई भी अपनी नेक्स्ट-जनरेशन i20 हैचबैक कार को लॉन्च कर सकती है. टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार में कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ बिल्कुल नया लुक दिया गया है. नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई i20 को तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) होगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (100 पीएस/240 एनएम) होगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है. तीसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/171 एनएम) होगा, इसे 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है.


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI