दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी कुछ चुनिंदा बाइक्स पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी Honda Hornet 2.0, Honda Unicorn और Honda XBlade पर 3500 रुपये तक की छूट दे रही है. अगर आप SBI बैंक के कार्ड के जरिए ये बाइक खरीदेंगे तो 3,500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. साथ ही इन्हें ईएमआई पर खरीदने पर भी ऑफर मिल रहे हैं. ये ऑफर आपको 30 जून तक मिलेंगे. आइए जानते हैं इन बाइक्स के फीचर्स और इनकी कीमत.


Honda X Blade
Honda X Blade में 160cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है, यह इंजन 10.2 kW की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी है. यह बाइक दो वेरिएंट्स सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,0,9264 रुपये है.


Honda Unicorn
Honda Unicorn में 162.7cc का 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जोकि 9.5Kw की पावर और 14Nm का टॉर्क मिलता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है. इसके अलावा बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 97,356 रुपये है.


Honda Hornet 2.0
Honda Hornet 2.0 में इंजन की बात करें तो बाइक में 184.4 cc का इंजन लगा है जोकि 12.7kW की पावर और 16.1 Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. यह एक स्पोर्टी बाइक है जोकि सिटी के अलावा हाईवे भी बेहतर परफॉरमेंस देती है. इस बाइक की कीमत 1.29 लाख रुपये से है.


TVS इराक में करेगी विस्तार
वहीं TVS मोटर्स ने ये ऐलान किया है कि कंपनी इराक में अपने लाइनअप में विस्तार करेगी. इसके तहत कंपनी दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी.टीवीएस ने बगदाद में बिक्री, सर्विसिंग और पार्ट्स के लिए एक नया शोरूम खोला है. कंपनी द्वारा जारी प्रेस रीलीज के मुताबिक वह अपनी कम्यूटर मोटरसाइकिल TVS Star HLX 150 5 गियर और थ्री व्हीलर Tvs King Deluxe Plus को इराक के मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.


ये भी पढ़ें


सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इन Bike के बारे में जान लीजिए


70 हजार रुपये से कम कीमत में चाहते हैं 100 cc की बाइक तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी च्वॉइस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI