मोटरसाइकिल का शौक रखने वालों के लिये मार्केट में जल्द ही एक और क्रूजर बाइक आने वाली है. होंडा इंडिया में अपनी पहली क्रूजर बाइक लॉन्च करने वाला है. होंडा की क्रूजर बाइक 30 सितंबर को लॉन्च होगी और इसकी लॉन्चिंग के साथ इतना तो पक्का है कि बाइक प्रेमियों को एक और क्रूजर बाइक का ऑप्शन मिलने वाला है. होंडा की यह दमदार बाइक इंडिया में रॉयल एनफील्ड और जावा बाइक्स से टक्कर लेगी. आने वाली क्रूजर बाइक 400cc से कम के सेगमेंट में हो सकती है और ये बाइक रेट्रो क्लासिक थीम के साथ आएगी. हाल में कंपनी की ओर से जारी टीज़र में दिखाया गया था कि होंडा की ये बाइक क्रूजर बाइक होगी


क्या होती हैं क्रूजर बाइक


अभी तक देश में क्रूज़र बाइक के तौर पर रॉयल एनफील्ड ही फेमस है. बेसिकली क्रूजर बाइक का एक डिजायन है. इस मॉडल को सबसे पहले अमेरिकन बाइक कंपनी हर्ले डेविडसन ने बनाया था. इस बाइक में हाथ और राइडिंग पैडल के फीट की पोजिशन थोड़ा ऊपर होती है और इसमें थोड़ा पीछे होकर बैठने का सिटिंग अरेंजमेंट होता है.
होंडा की क्रूज़र में क्या खास


होंडा की क्रूज़र बाइक का अभी टीज़र ही आया है इसलिये इसके मॉडल और फीचर्स और प्राइस का पूरा पता नहीं.  लेकिन होंडा की आने वाली बाइक को खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है. एक्सपर्ट के मुताबिक नई क्रूजर बाइक  की कीमत 2 से 2.5  लाख रुपये के बीच हो सकती है.


रॉयल एनफील्ड से होगी टक्कर


होंडा की क्रूजर बाइक को 400cc से कम के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड से कड़ा कॉम्पटिशन मिलेगा. अभी तक क्रूज़र बाइक के सेगमेंट में 80 परसेंट से ज्यादा का मार्केट रॉयल एलफील्ड के पास है. लेकिन होंडा की क्रूज़र लॉन्च होते ही रॉयल एनफील्ड की मोनोपॉली कम हो जायेगी. हालांकि रॉयल एनफील्ड कंपनी भी होंडा की क्रूज़र के कॉम्पटिशन में एक दमदार बाइक Meteor 350 लाने वाली है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI