साल 2021 की शुरुआत में कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है. वहीं नए साल के मौके पर कई ऑटोमोबाइल कंपनियां कार खरीदने पर खास ऑफर्स भी दे रही हैं. होंडा अपनी अमेज से लेकर सिविक तक कई कारों पर 2.5 लाख तक की छूट और खास ऑफर्स दे रही है. वहीं ऑटोमोबाइल कंपनी निसान और रैनो भी अपनी कई कार पर खास ऑफर दे रही हैं. आइये जानते हैं


Honda Amaze- अगर आप होंडा की टॉप सेलिंग कार अमेज खरीदना चाहते हैं तो जनवरी में इस कार पर आपको 15,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. जिसमें 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. डीलर्स पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर ये ऑफर दे रहे हैं. इसके साथ आपको चौथे और पांचवे साल में मुफ्त वारंटी भी दी जा रही है. जिसके लिए आपको 12,000 रुपए तक चुकाने पड़ते हैं. अमेज के स्पेशल और एक्सक्लूसिव एडिशन पर कंपनी 7000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में आपको 15,000 रुपए तक की छूट मिल रही है.


Honda City और Jazz - होंडा सिटी 2020 के मॉडल पर कंपनी आपको 30,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. वहीं कंपनी 2021 के मॉडल्स पर 20,000 रुपए एक्सचेंज ऑफर दे रही है. - होंडा जेज़ के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी की ओर से 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और इतने का ही एक्सचेंज ऑफर् दिया जा रहा है.


Honda WR-V- होंडा अपनी एसयूवी कार WR-V पर 25,000 रुपए की छूट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है.


nissan kicks- निसान इस महीने अपनी किक्स पर 80,000 रुपये की छूट दे रहा है. इसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस


Renault Kwid- रैनो क्विड अपने आप में काफी सस्ती कार है कंपनी की ओर से इस कार पर 50000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. क्विड के AMT वेरिएंट्स पर 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. मैनुअल कार पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है.


Renault Triber- इस महीने ट्रिबर कार खरीदने पर 60000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. जिसमें Triber के AMT वेरिएंट्स पर 20000 रुपये का कैश बेनिफिट और 30000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है. वहीं RXL/RXT/RXZ मैनुअल कार खरीदने पर 10000 का कैश बेनिफिट और 20000 का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है. इसके अलावा कॉरपोरेट और रूरल ऑफर समेत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI