(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GNCAP Safety Ratings: महिंद्रा स्कार्पियो एन को ग्लोबल NCAP ने दिया 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, स्विफ्ट, एस प्रेसो और इग्निस को मिला 1 स्टार
Scorpio N, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, स्विफ्ट और इग्निस, वोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक के साथ उन कारों में शामिल हो गईं हैं, जिन्हें ग्लोबल एनसीएपी ने अपने अपडेटेड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षण किया है.
Safe Cars: वाहनों में सुरक्षा की जांच करने वाली संस्था ग्लोबल एनसीएपी ने एक अभियान #SaferCarsForIndia के तहत देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के क्रैश टेस्ट रिपोर्ट का दूसरा सेट जारी कर दिया है. इसमें ग्लोबल NCAP ने भारत की हाई डिमांडिंग चार कारों की क्रैश टेस्टिंग की है, जिसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, स्विफ्ट और इग्निस शामिल हैं.
स्कॉर्पियो एन को मिली 5 स्टार रेटिंग
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए फुल 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार का स्कोर प्राप्त किया है. इस एसयूवी को क्रमशः 34 में 29.25 अंक और 49 में से 28:93 अंक हासिल हुए हैं. स्कॉर्पियो एन की बॉडीशेल इंटीग्रिटी को स्थिर रेटिंग दी गई है. ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट के नतीजों के अनुसार, स्कॉर्पियो-एन देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है.
Mahindra Scorpio-N scores 5 stars in Global NCAP crash test.@MahindraRise @anandmahindra #ScorpioN #GlobalNCAP pic.twitter.com/BcGext5Ttf
— Rahul Yadav | راہول یادو 🇮🇳 (@RahulYadavRBL) December 12, 2022
मारूति की कारों का नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन
ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट के नए संस्करण में शामिल हुईं मारुति सुजुकी तीन कारें स्विफ्ट, एस-प्रेसो और इग्निस शामिल हुईं थीं, जिसमें सभी को चाइल्ड सेफ्टी के लिए सिर्फ 1 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए स्विफ्ट को 1 स्टार मिला है, जबकि एस-प्रेसो और इग्निस को इसके लिए 0 स्टार प्राप्त हुआ है. मारुति की इन तीनों कारों के बॉडीशेल को अस्थिर रेट किया गया है, जो कि आगे के भार को झेलने में सक्षम नहीं हैं.
सुरक्षा के लिहाज से यह बुरी खबर है. भारत में मारुती सुजुकी की स्विफ्ट, एस-प्रेसो और इग्निस ने एडल्ट पैसेंजर के लिए @GlobalNCAP क्रैश टेस्ट में 1 स्टार के साथ फिसड्डी साबित हुई है. वहीं चाइल्ड प्रोटेक्सन के मामले में केवल स्विफ्ट को 1 स्टार मिला है.#GlobleNCAP @Maruti_Corp pic.twitter.com/KM2enCGkTV
— Rahul Yadav | راہول یادو 🇮🇳 (@RahulYadavRBL) December 12, 2022
नए मानकों के अनुसार हुई है टेस्टिंग
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, स्विफ्ट और इग्निस, वोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक के साथ उन कारों में शामिल हो गईं हैं, जिन्हें ग्लोबल एनसीएपी ने अपने अपडेटेड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षण किया है और इनके फ्रंटल और साइड इफेक्ट सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पैदल यात्री सेफ्टी और साइड इफेक्ट पोल सेफ्टी का आंकलन किया गया है.