फेस्टिव सीजन में आई होंडा के लिए खुशखबरी, अक्टूबर महीनें में कारों की बिक्री में आया उछाल
पिछले साल के मुकाबले इस अक्टूबर महीने में होंडा की बिक्री में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अक्टूबर 2019 में कंपनी ने कुल 10,010 कारों की बिक्री की थी जबकि इस साल अक्टूबर में 10,836 कारों की बिक्री हुई हुई है.
फेस्टिव सीजन होंडा कार इंडिया के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. दरअसल होंडा की कारों की बिक्री इंडियन मार्केट में बढ़ गई है. पिछले साल के मुकाबले इस अक्टूबर महीने में होंडा की बिक्री में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अक्टूबर 2019 में कंपनी ने कुल 10,010 कारों की बिक्री की थी जबकि इस साल अक्टूबर में 10,836 कारों की बिक्री हुई हुई है. सितंबर महीने के मुकाबले अक्टूबर महीने में कंपनी की बिक्री में 6.24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सितंबर 2020 में होंडा की 10,199 कारें बिकी थीं. इससे पहले अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 7,509 यूनिट्स की बिक्री की थी.
एक्सपोर्ट की बात करें तो इस साल अक्टूबर में होंडा ने अपनी कुल 84 कारों का एक्सपोर्ट किया है वहीं पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने कुल 10,920 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था.
कंपनी ने हाल ही में Honda CR-V फ्लैगशिप एसयूवी का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया है जिससे इसकी बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को भारतीय बाजार में 29.49 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है.
नवरात्रों में मारुति सुजुकी की बिक्री में आया था उछाल इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवरात्रों के दौरान कारों की बंपर बिक्री की थी. कंपनी के मुताबिक नवरात्रों में कंपनी की 96700 कारों की बिक्री हुई थी. कंपनी को दिवाली सहित पूरे त्योहारी मौसम के दौरान भी कंपनी को बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है.हालांकि, कंपनी का कहना है कि जनवरी 2021 से कारों की बिक्री किस तरह की रहेगी यह अनुमान लगा पाना फिलहाल मुमकिन नहीं है. बता दें कोरोना काल के बाद देश में कारों की बिक्री को जबरदस्त झटका लगा था.
हालांकि इस दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखाई है जिसका असर कारों की बिक्री पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मारुति ने बताया कि ग्रामीण भारत में कारों की बिक्री शहरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर रही है.यह भी पढ़ें:
Diwali 2020: दिवाली पर गिफ्ट देते वक्त न करें ये गलती, इन चीजों को उपहार में देना माना जाता है अशुभ