पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर अगर आप भी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स की प्राइस कम होने वाली है. दरअसल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई सब्सिडी स्कीम को उतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला जितनी उम्मीद थी, इसलिए सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बिक्री को प्रोत्साहन देने के मकसद उद्देश्य से सब्सिडी में और इजाफा करने का ऐलान किया है.


इसलिए कम होंगे दाम
फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया फेज (FAME India Phase II) में किए गए संशोधन के मुताबिक इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स पर मिलने वाले डिमांड इंसेंटिव को 10,000 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 15000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है. इसी तरह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर लागू इंसेंटिव कैप को उनकी लागत को बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने कहा है कि सरकार के इस फैसले के बाद एथर 450X को 14500 रुपये की एक्सट्रा सब्सिडी मिलेगी. 


स्कीम के तहत बिके इतने वाहन
सोसायटी ऑफ मैन्यूफैक्चरर ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) के हाल ही में जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार दिसंबर 2020 तक बेचे गए कुल 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में से महज तीन प्रतिशत टू-व्हीलर्स ऐसे रहे हैं जो सरकार द्वारा 2019 में लॉन्च किए गए FAME India Phase II स्कीम के तहत सेल किए गए हैं. इस स्कीम के शुरू होने के बाद से दिसंबर 2020 तक 31,813 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई  है, जबकि जनवरी-दिसंबर की अवधि में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल का आकंड़ा 25,735 रहा है जो 2019 के  27,224 के आंकड़े से पांच प्रतिशत कम है.


फेम 2 के तहत इतने रुपये हुए खर्च
फेम 2 के तहत एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मिनिमम ड्राइव रेंज 80 किमी, मैक्सिमम स्पीड 40 KMPH और फुल चार्ज के लिए आठ यूनिट की ऊर्जा खपत होनी चाहिए. फेम 2 पर खर्च किए जाने वाले अनुमानित 10 हजार करोड़ रुपये में से लगभग पांच सौ करोड़ रुपये ही वहन किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Bike Driving Tips: अगर बाइक चलाना सीख रहे हैं, तो ये जरूरी बातें जान लें


Honda Livo पर मिल रहा शानदार ऑफर, कर सकते हैं इतने हजार की सेविंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI