Car Falls Into River After Following Google Maps: टेक्नोलॉजी पर आंख मूंदकर भरोसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केरल से एक घटना सामने आई है, जहां गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे तीन लोगों की कार नाले में गिर गई और बाद में रेस्क्यू टीम की मदद से कार में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया. 


दरअसल, यह घटना बवाली मकाम के पास की बताई जा रही है. घायल लोगों की पहचान चिकमगलुरु के निवासियों के तौर पर की गई है जो कि पुलपल्ली जा रहे थे. उसी दौरान उनकी गाड़ी एक संकरे पुल पर चली गई, जो कि सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए था. जैसे ही उन लोगों ने संकरे रास्ते से निकलने की कोशिश की कार 15 फीट नीचे नाले में जा गिरी. हालांकि रेस्क्यू की टीम जानकारी मिलने के साथ ही तुरंत वहां पहुंच गई.


15 फीट नीचे नाले में जा गिरी कार


घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और फायर रेस्क्यू सर्विस एंबुलेंस की ओर से वायनाड के मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, जब ड्राइवर को लगा कि पुल वाहन के लिए बहुत ज्यादा संकरा तो उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, उसकी यही कोशिश भारी पड़ गई और कार 15 फीट नीचे नाले में गिर गई. 


इससे पहले भी केरल में इस तरह की घटना देखने को मिली थी, जब दो युवकों को ‘गूगल मैप्स’ पर भरोसा करना भारी पड़ गया था. केरल के कासरगोड जिले में गूगल मैप्स का उपयोग करके अस्पताल का रास्ता तलाश रहे दो युवक अपनी कार को उफनती नदी में लेकर चले गए, लेकिन वाहन के एक पेड़ से फंस जाने के कारण  दोनों की जान बच गई. अग्निशमन दल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रस्सियों की सहायता से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया. 


यह भी पढ़ें:-


सड़क पर दौड़ती दिखी जाह्नवी कपूर की ये ब्रांड न्यू कार, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI