Google Maps Features: चालान कटने से बचा सकता है Google Maps का यह फीचर, जरुर करें इस्तेमाल
Google Maps Speed Limit Feature: फिलहाल यह फीचर बेंगलुरु और चंडीगढ़ में काम करता है. हालांकि जल्द ही यह पूरे देश में भी काम करेगा.
![Google Maps Features: चालान कटने से बचा सकता है Google Maps का यह फीचर, जरुर करें इस्तेमाल Google Maps Features: You can know your speed and speed limits for the roads by using Google Maps Features Google Maps Features: चालान कटने से बचा सकता है Google Maps का यह फीचर, जरुर करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/6b30937130277812216b38ca8fdad30e1660307744681456_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Maps Speed Limit Feature: किसी भी नई जगह पर जाना हो या गलती से रास्ता भटक गए हों, स्मार्टफोन के जमाने में गूगल मैप्स हमारी समस्याओं को चुटकियों में हल कर देता है, और हमें किसी और से रास्ता पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है. बस इसमें अपना डेस्टिनेशन एड्रेस दर्ज करके इसके बताए रास्तों पर चलते रहना होता है. लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि इसके एक फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने वाहन के चालान होने से भी बच. इसमें एक ऐसा फीचर भी मिलता है जो आपके ओवरस्पीड होने की भी जानकारी देता है. आइए देखते हैं कैसे काम करता है Google Maps का यह फीचर.
मिलेगी स्पीड लिमिट
गूगल मैप्स में जोड़े गए एक नए फीचर की सहायता से आप जिस रोड पर चल रहे हैं उसपर वाहन चलाने की तय सीमा को भी जान सकते हैं. गूगल और भारत के ट्रैफिक अथॉरिटी के साझेदारी से ऐसा कर पाना संभव हो सका है. इस फीचर के उपयोग से आप सड़क पर तय गति से चलकर आप स्वयं सुरक्षित तो रहेंगे ही साथ ही चालान से भी बचे रहेंगे.
कैसे काम करता है यह फीचर
फिलहाल यह फीचर बेंगलुरु और चंडीगढ़ में काम करता है. हालांकि जल्द ही यह पूरे देश में भी काम करेगा. इस ऐप के जरिए यूजर्स यात्रा के दौरान अपनी गति को भी इसमें इनबिल्ड स्पीडोमीटर में देख सकते हैं, लेकिन इस फीचर को ऐप के सेटिंग में जाकर चालू किया जा सकता है, क्योंकि यह ऐप में डिफॉल्ट रूप से इनेबल नहीं होता.
Step 1: सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन पर Google Maps ओपन करें.
Step 2: फिर स्क्रीन के ऊपर राइट साइड के कोने में अपने प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
Step 3: अब Settings पर टैप करें.
Step 4: फिर Navigation पर टैप करें.
Step 5: फिर नीचे स्क्रॉल करके 'Speedometer' को इनेबल कर दें.
इस फीचर को एक बार जब इनेबल करने के बाद अब आप जब भी Google Maps का इस्तेमाल करेंगे तब आपको स्क्रीन पर स्पीडोमीटर भी दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें :-
Self Driving Cars: अगर दुर्घटना करेगी सेल्फ ड्राइविंग कार, तो कौन होगा जिम्मेदार? पढ़िए पूरी खबर
Rodin Cars: ये है 360 किलोमीटर प्रति घंटे की खतरनाक स्पीड से दौड़ने वाली कार, सिर्फ 27 यूनिट्स ही होगी उपलब्ध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)