Electric Vehicles: पूरी दुनिया में लेक्ट्रिक वाहनों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि सड़कों पर EVs की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस स्थिति को देखते हुए गूगल ने ईवी ग्राहकों और चालकों के लिए नया मैपनिंग फीचर पेश किया है, जो कि यूजर्स को गूगल मैप ऐप में देखने को मिलेगा. इस फीचर के इस्तेमाल से ऐसी किसी भी यात्रा पर, जहां ईवी को चार्जिंग के लिए रूकने को आवश्यकता होगी, यह फीचर करेंट ट्रैफ़िक, चार्जिंग लेवल और एक्सपेक्टेड ऊर्जा खपत जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सबसे उचित चार्जिंग स्टॉप को सजेस्ट करेगा. कंपनी का कहना है कि "अगर आप उस चार्जिंग स्टेशन पर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप इसे दूसरे स्टेशन पर भी स्वैप कर सकते हैं."
ये मिलेगी सुविधा
इस फीचर में उपलब्ध 'बहुत तेज़' चार्जिंग फ़िल्टर की मदद से आप 150 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के चार्जर वाले नजदीकी स्टेशनों को आसानी से ढूंढ सकते हैं. Google ने कहा, यहां आप 40 मिनट से भी कम समय में अपनी गाड़ी की चार्ज करके दोबारा सड़क पर दौड़ा सकते हैं. कंपनी ने बताया, "हम आपको सर्च रिजल्ट्स में भी सुपरमार्केट जैसी जगहों पर ऑन-साइट चार्जिंग स्टेशन को दिखाएंगे."
फिलहाल इन जगहों पर मिलेगी यह सुविधा
Google ने मैप्स को अधिक इमर्सिव व्यू और लाइव व्यू के साथ अपडेट किया है, जिसके लिए एआई(AI) और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए एक इमर्सिव व्यू वर्ल्ड के लिए अरब स्ट्रीट व्यू और हवाई इमेजेज को फ़्यूज किया गया है. कंपनी ने कहा है कि यह फीचर्स मौसम, ट्रैफिक और किसी स्थान के प्री ऑक्यूपेशन की उपयोगी जानकारियों को यूजर्स से शेयर करता है. लंदन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और टोक्यो में आज से इमर्सिव व्यू की शुरुआत हो गई है, जल्द ही इसे एम्स्टर्डम, डबलिन, फ्लोरेंस और वेनिस सहित अन्य शहरों के लिए पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- लो आ गई दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली कार, इसकी कीमत में आ जाएं टॉप मॉडल 35 फॉर्च्यूनर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI