पिछले दिनों सरकार ने FAME II स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली सब्सिडी को 50 फीसदी तक बढ़ाया था. सरकार ने इसकी डैडलाइ 31 मार्च 2022 तय की थी. वहीं अब केंद्र सरकार ने इस डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया है. यानी अब इसमें दो साल का इजाफा किया गया है. सरकार के इस कदम से इलेट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल पर इसका असर देखने को मिलेगा. 


कम हुई कीमत 
हाल ही में फेम 2 योजना में बदलाव करते हुए नए इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर्स पर दी जाने वाली सब्सिडी को 50 फीसदी बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh किया था. इसके बाद भारतीय बाजार में मौजूद हीरो, टीवीएस जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की प्राइस काफी हद तक कम हो गई है. 


ये है सरकार का प्लान
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही है. इसके लिए दस हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ फेम 2 स्कीम को साल 2019 में शुरू किया था. इस स्कीम के तहत सरकार 55,000 से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स के लिए सब्सिडी देना चाहती है. जिनमें एक लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, पांच लाख थ्री-व्हीलर्स और 7,000 e-Bus शामिल हैं. इस स्कीम का लाभ उन व्हीकल्स को ही दिया जाता है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं और जिनकी हाई स्पीड 40 kmph की होती है.


ये भी पढ़ें


Electric Scooters: GST घटने के बाद 28 हजार तक कम हुए इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के दाम, जानें टॉप 6 व्हीकल्स


ये हैं सबसे सस्ती बाइक्स जो देती हैं शानदार माइलेज, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI