6 Airbags in Cars My Soon Compulsory: भारत में 1 अक्टूबर 2023 से पैसेंजर गाड़ियों में 6 एयरबैग देने केलिए सरकार जल्द ही ड्राफ्ट पेश कर सकती है, जिसके बारे में पहले ही घोषणा की जा चुकी है. लेकिन अब इसे कागजी कारवाही के साथ जल्द ही लागू किया जा सकता है.


पिछले साल ही होना था लागू


हालांकि, सरकार इसे पिछले साल 1 अक्टूबर 2022 से लागू करना चाहती थी, लेकिन ऑटोमोबाइल कंपनियों के विरोध के चलते इसे टालना पड़ा था और इसके 1 अक्टूबर 2023 से लागू करने की घोषणा की गयी थी. लेकिन अब फिर से सरकार इसे लेकर गंभीर है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लायी जा सके.


इसलिए शुरू हुई 6 एयरबैग देने की कवायद


दरअसल, पिछली साल दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. यात्रा के समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गयी थी. जब ये दुर्घटना हुई साइरस मिस्त्री पीछे की सीट पर बैठे हुए थे और उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी हुई थी, जोकि की उनकी मौत का मुख्य कारण बनी. जिसके बाद गाड़ियों में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार एक्शन के मूड में आ गयी.


क्या कहते हैं आंकड़े?


देश में सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है और इसकी पुष्टि समय समय आने वाले आंकड़ों से होती रहती है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 1.55 लाख थी. यानि की 426 मौतें हर दिन, यानि की 18 मौतें हर घंटे. जोकि इससे पहले के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है.


यह भी पढ़ें- Discounts on Electric Cars: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियों ने खुद संभाली कमान, ग्राहकों के लिए पेश कर दी डिस्काउंट स्कीम 


Car Cabin Cleaning Tips: एक बार इन टिप्स को फॉलो कर के देख लीजिये, आपकी कार की सीट्स चमकने लगेंगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI