Tesla Update: भारत में लोग काफी समय से Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी भारत में अपनी कार लाने को तैयार है, लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर मामला फंसा हुआ है. इस बीच पिछले दिनों भारत सरकार ने Tesla Inc. की कारों पर आयात शुल्क (Import Duty) कम करने के संकेत दिए हैं. इस फैसले का असर इस कार की कीमतों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कितनी कम हो जाएंगी इसकी कीमतें.


इसलिए हो रही है देरी


दरअसल, भारत में कारों के आयात पर वसूला जाने वाला टैक्स काफी अधिक है. इलेक्ट्रिक कार के मामले में भी आयात शुल्क ज्यादा है. भारत में अभी 30 लाख रुपये तक की कीमत वाली कार पर 60 प्रतिशत तक का आयात शुल्क लगता है, जबकि इससे अधिक कीमत वाली कार पर यह शुल्क 100 पर्सेंट तक पहुंच जाता है. टेस्ला के कार की कीमत करीब 30 लाख रुपये से शुरू होकर 97.1 लाख रुपये तक है. कंपनी के अभी 4 मॉडल (Model 3, Model Y, Model X और Model S) बाजार में हैं.


इसमें सबसे कम कीमत Model 3 (30 से 42.5 लाख रुपये) की है. अगर मौजूदा आयात शुल्क के हिसाब से आंकलन करें तो Tesla की सबसे सस्ती कार 60 प्रतिशत शुल्क के बाद 48 लाख रुपये की हो जाएगी. अब अगर इसके हायर वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत अमेरिका में करीब 37.34 लाख रुपये है. इस पर अगर 100 पर्सेंट आयात शुल्क लगता है तो यह कार करीब 75.5 लाख रुपये की हो जाएगी. ऐसे में इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं होगी. इसी को लेकर पेच फंसा हुआ है.


कंपनी शुरू से टैक्स कम करने की कर रही मांग


बता दें कि टेस्ला भारत में आने की तैयारी के बाद से ही सरकार से आयात शुल्क कम करने की मांग कर रही है. कंपनी ने परिवहन और उद्योग मंत्रालय से इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले 100 पर्सेंट आयात शुल्क को 40 फीसदी तक कम करने की मांग की थी. इसे लेकर एलन मस्क ने भी ट्वीट किया था और कहा था कि भारत में आयात शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा है. सूत्रों के अनुसार, टेस्ला ने पीएम से भी इसे लेकर मांग की थी. पिछले दिनों सरकार ने आयात शुल्क कम करने के संकेत दिए हैं.


अगर घटा शुल्क तो इतनी कीमतें होंगी कम


अब अगर सरकार आयात शुल्क में 10 प्रतिशत की भी छूट देती है तो भारत में Model 3 के बेस मॉडल की कीमत करीब 45 लाख रुपये हो जाएगी, जबकि 20 प्रतिशत टैक्स कटौती होने पर यह कीमत करीब 42 लाख हो जाएगी. अगर Model 3 के टॉप वैरिएंट की बात करें तो 10 पर्सेंट टैक्स घटने के बाद इसकी कीमत करीब 80.75 लाख रुपये हो जाएगी. वहीं 20 प्रतिशत शुल्क घटने पर यह कार 76.5 लाख रुपये तक में मिलेगी.


ये भी पढ़ें


Car Driving: लंबे सफर पर जाने का है इरादा, पहले जान लें आपकी कार में ये फीचर्स हैं या नहीं?


Auto Update: बाइक लेने वालों के लिए अच्छी खबर, Enigma दिवाली पर लॉन्च करेगी Cafe Racer बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI