GST on Fancy Number Car Plate: अक्सर आपने कई लोगों को देखा होगा जो वाहनों में फैंसी नंबर लगवाते हैं या आप खुद ही उन लोगों में शामिल होंगे. लेकिन अब आपको यह शौक महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, वाहनों पर पसंदीदा नंबर लगवाने पर आपसे पैसे वसूले जा सकते हैं. क्योंकि भारत में फैंसी नंबर प्लेट पर सरकार जीएसटी वसूलने की तैयारी कर रही है.


सरकार का प्लान फैंसी नंबर प्लेट पर जीएसटी की ऊंची दर यानी 28 फीसदी लागू करने का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पसंदीदा नंबर प्लेट लगाने पर जीएसटी वसूलने का प्रस्ताव अभी वित्त मंत्रालय को भेजा गया है. इस प्रस्ताव में वित्त मंत्रालय से यह पूछा गया है कि क्या फैंसी नंबर को लग्जरी आइटम की कैटेगरी में रखा जा सकता है. इसके साथ ही प्रस्ताव में 28 फीसदी की उच्च दर से जीएसटी वसूलने की बात भी कही गई है. 


फील्ड फॉर्मेशन के मुताबिक फैंसी नंबर है लग्जरी आइटम


इसको लेकर फील्ड फॉर्मेशन ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीबीआईसी को पत्र लिखा है और यह यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि क्या देश में ऐसे फैंसी नंबरों पर जीएसटी वसूली जा सकती है. फील्ड फॉर्मेशन का मानना ​​है कि फैंसी नंबर प्लेट लग्जरी आइटम हैं और इसलिए उन पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी पेयेबल है. 


फील्ड फॉर्मेशन का क्या होता है काम? 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फील्ड फॉर्मेशन केंद्र सरकार के कार्यालय हैं, जो सभी राज्यों क्षेत्र में मौजूद होते हैं. ये फॉर्मेशन टैक्स कलेक्शन के लिए जिम्मेदार हैं. टैक्स कलेक्शन के अलावा रीजनल स्ट्रक्चर पर टैक्सपेयर्स के साथ बातचीत भी यही करते हैं. इसी कड़ी में अगर वित्त मंत्रालय फील्ड फॉर्मेशन को स्वीकार करता है तो आपका फैंसी नंबर लेना मंहगा हो सकता है. 


यह भी पढ़ें:-


कहीं हाथ मलते ना रह जाएं आप! 6 लाख की कार पर मिल रही 1.5 Lakh रुपये तक की छूट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI