सरकार शुरू करने जा रही Ola-Uber-Rapido जैसी Taxi सर्विस, अमित शाह ने की ये बड़ी घोषणा
Government Sahkar Taxi Booking App: भारत सरकार ने देश में एक बड़ी सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. ओला, उबर, रैपिडो की तरह अब सहकारी टैक्सी सर्विस की शुरुआत होने वाली है.

Sahkar Taxi Service: केंद्र सरकार ने गुरुवार, 27 मार्च 2025 को नई कॉपरेटिव टैक्सी सर्विस 'सहकारी टैक्सी' शुरू करने का ऐलान किया है. इसका उद्देश्य बाइक, कैब और ऑटो सर्विस उपलब्ध कराना है. इस कॉपरेटिव टैक्सी सर्विस के लॉन्च से ऑनलाइन टैक्सी बाजार में मौजूद कंपनी जैसे ओला, उबर और रैपिडो को चुनौती मिलेगी. गृह मंत्री अमित शाह ने इस योजना का ऐलान किया और बताया कि 'इस सेवा से होने वाला लाभ किसी बड़े उद्योगपति को नहीं मिलेगा, बल्कि वाहन चालकों को मिलेगा'.
भारत सरकार की Taxi सर्विस
केंद्र सरकार के इस कदम का उद्देश्य एक वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट सर्विस उपलब्ध कराना है, जहां ड्राइवर बड़ी कंपनियों को बिना बेनिफिट दिए कमाई कर सकेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में इस पहल की घोषणा करते हुए कहा, 'सहकारी टैक्सी देशभर में दोपहिया टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा और चार पहिया टैक्सियों का रजिस्ट्रेशन करेगी'.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'सहकार से समृद्धि' सिर्फ एक नारा नहीं है. इसे साकार करने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने पिछले साढ़े तीन साल में दिन-रात काम किया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सहकारी टैक्सी सेवा आने वाले महीनों में शुरू की जाएगी. निजी कंपनियों के विपरीत, यह सरकारी सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि सारी कमाई ड्राइवरों के पास ही रहे, जिससे उन्हें अधिक वित्तीय लाभ मिल सके.
अमित शाह ने कहा कि इसके अलावा एक सहकारी बीमा कंपनी भी बनाई जाएगी जो देश में लोगों को बीमा सेवाएं उपलब्ध कराएगी. उन्होंने आगे कहा कि कम समय में ही यह प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बन जाएगी.
इन राज्यों में है ये सर्विस
पश्चिम बंगाल में 'यात्री साथी' नाम से एक ऐसी ही सर्विस पहले से चल रही है, जो पहले सिर्फ कोलकाता में उपलब्ध थी. अब इसका विस्तार सिलीगुड़ी, आसनसोल और दुर्गापुर जैसे शहरों में भी हो गया है. यात्री साथी क्विक बुकिंग, स्थानीय भाषा में जानकारी, किफायती किराया और चौबीस घंटे कस्टमर सपोर्ट भी प्रदान करती है, जिससे यह यात्रियों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बन चुकी है.
साल 2022 में सरकारी ऑनलाइन टैक्सी सेवा 'केरल सवारी' शुरू करने वाला केरल देश का पहला राज्य था. हालांकि कम उपयोग के कारण इसे बंद कर दिया गया है, लेकिन राज्य सरकार अब संशोधित किराए और बेहतर सॉफ्टवेयर के साथ इसे फिर से शुरू करने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें
Innova Crysta खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा? इस 8-सीटर कार के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
