बीते कुछ समय के दौरान दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की इतनी घटनाएं सामने आई हैं कि आम लोगों से लेकर सरकार तक, इनके बारे में सोचने के लिए मजबूर हो गई है. इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं ने आम लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा कर दिए हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई अलग-अलग घटनाओं कई लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में सरकार ने सख्त रुख अपने का इरादा साफ कर दिया है. दरअसल, अगर इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं आगे भी जारी रहती हैं तो यह इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों की जान के लिए खतरा है.
आवश्यक आदेश जारी करेगी सरकार
इसीलिए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग के मामलों में सरकार विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक आदेश जारी करेगी. इस तरह के मामलों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है. गडकरी ने कई ट्वीट किए, जिनमें कहा कि पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं.
सरकार ने गठित की विशेषज्ञ समिति
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की जांच और उपचारात्मक कदमों की सिफारिश के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. उन्होंने कहा कि यह कमिटी भविष्य में ऐसी घटनाएं होने से रोकने के उपाय भी बताएगी. रिपोर्टों के आधार पर लापरवाही करने वाली कंपनियों पर एक्शन लिया जाएगा.
गुणवत्ता-केंद्रित दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुणवत्ता-केंद्रित दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही करती है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI